चंडीगढ़: कुछ समय से इंडियन नेशनल लोकदल और जननायक जनता पार्टी के बीच मंद पड़ी जुबानी जंग एक बार फिर तेज हो गई है. जननायक जनता पार्टी की तरफ पार्टी के संस्थापक अजय चौटाला के जन्मदिन के मौके पर 13 मार्च को इसराना में रखी गई रैली के दौरान अजय चौटाला की तरफ से साधे गए निशाने के बाद अभय सिंह चौटाला ने चंडीगढ़ में जननायक जनता पार्टी पर पलटवार किया.
अभय चौटाला की दुष्यंत को चुनौती
अभय चौटाला ने कहा कि जननायक जनता पार्टी और अजय सिंह चौटाला को गलतफहमी है कि उन्होंने इनेलो के खिलाफ ऐलनाबाद में प्रचार नहीं किया. इसीलिए अभय चौटाला जीते हैं.
अभय चौटाला ने चुनौती देते हुए कहा कि दुष्यंत चौटाला को उचाना से इस्तीफा दिलवाए और मैं ऐलनाबाद से इस्तीफा देता हूं. फिर चुनाव लड़ेंगे अगर मैं हार गया तो राजनीति से सन्यास ले लूंगा. अगर दुष्यंत चौटाला हारते हैं तो ओम प्रकाश चौटाला के सामने जाकर माफी मांगनी पड़ेगी. जेजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि तुम्हारी तरह चापलूसी करके और दाव लगाकर सत्ता में नहीं पहुंचा.
ये भी पढ़ें- CORONA EFFECT: हरियाणा के सभी जेलों में नए कैदियों को अलग रखा जाएगा
गौरतलब है कि अजय चौटाला ने कहा था कि जेजेपी ने इनेलो के खिलाफ प्रचार नहीं किया था इसी लिए अभय चौटाला जीते. जननायक जनता पार्टी की इस रैली के दौरान कई हमले कांग्रेस और इनेलो पर किए थे. अभय चौटाला ने जननायक जनता पार्टी को खुली चुनोती दे दी है. आने वाले समय में इनेलो और जेजेपी के बीच जुबानी जंग और भी तेज हो सकती है.