चंडीगढ़: हरियाणा सरकार में मंत्री संदीप सिंह की गिरफ्तारी और उन्हें बर्खास्त करने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने सेक्टर 17 के परेड ग्राउंड के सामने धरना प्रदर्शन की कोशिश की. धरने का नेतृत्व हरियाणा आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने किया. आप पार्टी के कार्यकर्ता सेक्टर 17 परेड ग्राउंड के सामने इकट्ठा हुए ही थे, तभी चंडीगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद चंडीगढ़ पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं को धरना स्थल से उठा दिया.
आम आदमी पार्टी के इस धरने के दौरान चंडीगढ़ पुलिस और आप कार्यकर्ताओं के बीच थोड़ी धक्का मुक्की भी हुई. जिसके बाद पुलिस को हल्के बल का प्रयोग करना पड़ा. इसके बाद चंडीगढ़ पुलिस आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा को हिरासत में लिया. चंडीगढ़ पुलिस आप पार्टी के कार्यकर्ताओं को घसीटते हुए सेक्टर 17 थाने ले गई. जहां सभी ने मिलकर हरियाणा सरकार और मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ नारेबाजी की.
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जूनियर महिला कोच के साथ यौन शोषण के आरोपी मंत्री संदीप सिंह की गिरफ्तारी और उन्हें बर्खास्त करने की मांग को लेकर धरना देने जा रहे थे. जैसे ही सेक्टर 17 परेड ग्राउंड के सामने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता धीरे-धीरे इकट्ठा होने लगे और धरना देने की तैयारी करने लगे, तो चंडीगढ़ पुलिस सक्रिय हो गई, और उन्हें मौके से उठाकर सेक्टर 17 की थाने ले गई. आम आदमी पार्टी की ये एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल सेक्टर 17 परेड ग्राउंड के पास सुबह 9 से शाम 6 बजे तक होनी थी.
अनुराग ढांडा ने कहा कि जूनियर कोच यौन शोषण मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने आरोपी मंत्री को गिरफ्तार नहीं किया है. चंडीगढ़ पुलिस जानबूझकर मंत्री संदीप सिंह को बचाने में लगी है. उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल आरोपी मंत्री संदीप सिंह को बर्खास्त करें. महिला सुरक्षा के मामले में हरियाणा पूरे देश में सबसे निचले पायदान पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि जब तक संदीप सिंह को गिरफ्तार नहीं किया जाता. तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.