चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने लोकसभा और विधानसभा सीटों के प्रभारियों की बैठक चंडीगढ़ स्थित आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में ली. इसमें आगामी विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने संगठन विस्तार और मजबूत किलेबंदी की रूप रेखा तैयार की. वहीं जींद में प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता, प्रदेश प्रचार समिति के अध्यक्ष अशोक तंवर, उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा और चित्रा सरवारा ने राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान के दौरे को लेकर पदाधिकारियों के साथ चर्चा की.
संदीप पाठक ने कहा कि इसी महीने में बूथ स्तर पर सभी पदाधिकारियों की नियुक्ति के बाद आम आदमी पार्टी चुनावी मोड में प्रचार शुरू करेगी. इसके मद्देनजर ही सभी लोकसभा और विधानसभा प्रभारियों के साथ बैठक की गई. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के गांव में संगठन विस्तार के बाद प्रभारियों की जिम्मेदारी को लेकर चर्चा की गई. आम आदमी पार्टी के कैबिनेट मंत्री लोकसभा स्तर पर पार्टी कैडर और कार्यकर्ताओं को जीत के मूलमंत्र देंगे. 90 विधानसभा सीटों के लिए भी प्रभारी विधानसभा स्तर पर हरियाणा में डेरा डालकर पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करेंगे. इनमें 70 विधानसभाओं के लिए निगमों और विभिन्न बोर्डों के चेयरमैनों को जिम्मेदारी दी गई है.
ये भी पढ़ें- Haryana AAP Mission 2024: हरियाणा में कांग्रेस अभी तक नहीं कर पाई संगठन विस्तार, आम आदमी पार्टी की तैयारी धुआंधार
बैठक में पंजाब के 10 कैबिनेट मंत्री और हरियाणा में सोनीपत लोकसभा प्रभारी, पंजाब कैबिनेट में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा, हिसार लोकसभा प्रभारी प्रोफेसर बलजिंदर कौर, कुरुक्षेत्र लोकसभा प्रभारी पंजाब के सूचना और जनसंपर्क मंत्री चेतन सिंह जोड़ामाजरा समेत तमाम पदाधिकारी शामिल हुए. संदीप पाठक ने कहा कि हरियाणा अब बदलाव की तरफ बढ़ रहा है. जनता पंजाब से भी दोगुना रिस्पाॉंस हरियाणा में दिखा रही है.
आम आदमी पार्टी ने संगठन को विस्तार देते हुए 23 अक्टूबर को 6500 से ज्यादा ग्राम सचिव और वार्ड अध्यक्षों की सूची जारी की थी. नवनियुक्त पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण कराने के लिए आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हरियाणा में आ रहे हैं. पंजाब की तर्ज पर संगठन का निर्माण किया जा रहा है. नए पदाधिकारियों में से प्रत्येक को शहरी क्षेत्रों में पांच वार्डों और ग्रामीण क्षेत्रों में पांच गांवों के लिए सर्कल प्रभारी नियुक्त किया गया. इन नियुक्तियों के अलावा, प्रत्येक गांव और शहरी क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड के लिए 21 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि ऐसी नियुक्तियां लगभग 7,500 गांव में की जाएंगी.