चंडीगढ़: देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है. जिससे लेकर विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. इसी कड़ी में चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की.
इस मौके पर आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ इकाई के संयोजक प्रेम गर्ग ने कहा कि एक तरफ सरकार आम लोगों को राहत देने की बात करती है और दूसरी ओर सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाकर आम आदमी के लिए संकट खड़ा कर दिया है, क्योंकि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से हर जगह महंगाई बढ़ रही हैं.
प्रेम गर्ग ने कहा कि डीजल के दाम बढ़ने से किसानों की खेती महंगी होती जा रही है. ट्रांसपोर्ट के लिए माल की ढुलाई महंगी हो रही है. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि सरकार पर पैसे की कमी है, लेकिन भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है. जिस वजह से सरकार देश को ठीक तरह से नहीं चला पा रही है और अपनी इसी असफलता को छुपाने के लिए सरकार इसका सारा बोझ आम आदमी पर डाल रही है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में 27 जुलाई से खुलेंगे स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश
प्रेम गर्ग ने कहा कि सरकार को पेट्रोल और डीजल को भी जीएसटी के तहत लाना चाहिए और इसकी एक दर तय कर देनी चाहिए ताकि जब कच्चे तेल के दाम बढ़े तो उसी के साथ घर में पेट्रोल और डीजल के दाम भी बढ़ जाए और जब के दाम कम हो तो पेट्रोल और डीजल के दाम अपने आप कम हो जाएं.