ETV Bharat / state

हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने शुरू किया सदस्यता अभियान, 10 लाख लोगों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य - चंडीगढ़ में आप की प्रेस कॉन्फ्रेंस

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के तहत आम आदमी पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. शनिवार को आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में सदस्यता अभियान चलाने का ऐलान किया.

aam aadmi party membership campaign
aam aadmi party membership campaign
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 6:31 PM IST

चंडीगढ़: शनिवार को चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कई अहम मुद्दों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता, वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा, अशोक तंवर और निर्मल सिंह इसमें मौजूद रहे. इस मौके पर आम आदमी पार्टी ने सदस्यता अभियान शुरू किया. ताकि प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा लोग पार्टी से जुड़ सकें. आप पार्टी ने 7650088000 मोबाइल नंबर जारी किया है. इसपर मिस्ड कॉल कर आप पार्टी से जुड़ सकते हैं.

हरियाणा के प्रभारी सुशील गुप्ता ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता एक-एक गांव, ब्लॉक और जिले में जाकर लोगों को पार्टी से जोड़ने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि 1 महीने के अंदर 10 लाख लोगों को आप पार्टी से जोड़ सकें. सुशील गुप्ता ने कहा कि आप पार्टी के सभी वालंटियर प्रदेश के हर गांव और ब्लॉक में जाएंगे. वो फिजिकल और इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से लोगों को पार्टी से जोड़ेंगे और हरियाणा की व्यवस्था बदलने के लिए लोगों को जागरुक करेंगे.

वहीं अशोक तंवर ने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में बड़े स्तर पर सदस्यता अभियान की शुरुआत कर रही है. उन्होंने कहा कि हम ये भी जानते हैं कि सदस्यता पर कितने फ्रॉड होते हैं. हम कोशिश करेंगे कि सदस्यता अभियान सत्य पर आधारित हो. आमजन को विश्वास दिलाने का काम करेंगे कि आप आपके लिए, आपके हितों के लिए कार्य करेगी. इस देश में आप पार्टी ही एकमात्र विकल्प है, जो देश को बचा सकती है.

ये भी पढ़ें- किसान और कर्मचारी से लेकर सरपंच तक, सभी सरकार की लाठी का शिकार- भूपेंद्र हुड्डा

उन्होंने कहा कि दिए गए मोबाइल नंबर पर मिस्ड कॉल करनी होगी. जिसके बाद रजिस्ट्रेशन कोड आएगा, उसके बाद ऐप पर कोड जनरेट होगा. हर वरिष्ठ नेता सदस्यता अभियान में हिस्सा लेगा. उन्होंने कहा कि हम ऐसी फोर्स तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं. जिसे 2024 के चुनाव में पूरी ताकत के साथ उतारा जाए. सुशील गुप्ता ने दावा किया कि अप्रैल में आम आदमी पार्टी हरियाणा में संगठन बनाएगी.

चंडीगढ़: शनिवार को चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कई अहम मुद्दों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता, वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा, अशोक तंवर और निर्मल सिंह इसमें मौजूद रहे. इस मौके पर आम आदमी पार्टी ने सदस्यता अभियान शुरू किया. ताकि प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा लोग पार्टी से जुड़ सकें. आप पार्टी ने 7650088000 मोबाइल नंबर जारी किया है. इसपर मिस्ड कॉल कर आप पार्टी से जुड़ सकते हैं.

हरियाणा के प्रभारी सुशील गुप्ता ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता एक-एक गांव, ब्लॉक और जिले में जाकर लोगों को पार्टी से जोड़ने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि 1 महीने के अंदर 10 लाख लोगों को आप पार्टी से जोड़ सकें. सुशील गुप्ता ने कहा कि आप पार्टी के सभी वालंटियर प्रदेश के हर गांव और ब्लॉक में जाएंगे. वो फिजिकल और इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से लोगों को पार्टी से जोड़ेंगे और हरियाणा की व्यवस्था बदलने के लिए लोगों को जागरुक करेंगे.

वहीं अशोक तंवर ने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में बड़े स्तर पर सदस्यता अभियान की शुरुआत कर रही है. उन्होंने कहा कि हम ये भी जानते हैं कि सदस्यता पर कितने फ्रॉड होते हैं. हम कोशिश करेंगे कि सदस्यता अभियान सत्य पर आधारित हो. आमजन को विश्वास दिलाने का काम करेंगे कि आप आपके लिए, आपके हितों के लिए कार्य करेगी. इस देश में आप पार्टी ही एकमात्र विकल्प है, जो देश को बचा सकती है.

ये भी पढ़ें- किसान और कर्मचारी से लेकर सरपंच तक, सभी सरकार की लाठी का शिकार- भूपेंद्र हुड्डा

उन्होंने कहा कि दिए गए मोबाइल नंबर पर मिस्ड कॉल करनी होगी. जिसके बाद रजिस्ट्रेशन कोड आएगा, उसके बाद ऐप पर कोड जनरेट होगा. हर वरिष्ठ नेता सदस्यता अभियान में हिस्सा लेगा. उन्होंने कहा कि हम ऐसी फोर्स तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं. जिसे 2024 के चुनाव में पूरी ताकत के साथ उतारा जाए. सुशील गुप्ता ने दावा किया कि अप्रैल में आम आदमी पार्टी हरियाणा में संगठन बनाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.