चडीगढ़: शहर के सेक्टर 46/47 के चौराहे पर एक चलती बीएमडब्ल्यू गाड़ी में अचानक आग लग गई. चौराहे पर कार की रफ्तार धीमी होने के कारण चालक और उसके साथी ने गाड़ी से छलांग लगाई और बाल-बाल बच गए. इसके बाद तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. गाड़ी सवार चालक और उसका साथी दोनों सुरक्षित हैं.
बता दें कि दमकल विभाग के पहुंचने से पहले ही बीएमडब्ल्यू कार जलकर खाक हो चुकी थी. गनीमत रही कि आगजनी की इस घटना में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
हादसे के समय कार चला रहे चालक ने बताया कि वो सेक्टर-18 से सेक्टर-47 की ओर किसी काम से कार मालिक के घर आए हुए एक मेहमान के साथ जा रहे थे. उस समय गाड़ी में वो दोनों लोग ही मौजूद थे. जब वे सेक्टर-46/47 राउंड बाउट के पास पहुंचे तो कार के बोनट से धुआं उठने लगा था. दाेनों ने कार से जल्दी निकलकर अपनी जान बचाई. देखते ही देखते कार में आग लग गई.