चंडीगढ़: सोमवार को चंडीगढ़ में 890 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. जबकि 11 मरीजों की मौत हो गई. जिससे मरने वाले मरीजों की संख्या 507 पहुंच गई है. इसके अलावा 528 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. चंडीगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 7943 तक पहुंच चुकी है.
चंडीगढ़ में अभी तक 416408 लोगों की कोरोना टेस्टिंग हो चुकी है. जिनमें से 370101 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. शहर में अभी तक 45196 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. जिनमें से 36746 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी तक 1111 सैंपल्स को रिजेक्ट किया जा चुका है. पिछले 24 घंटों में 3911 टेस्ट किए गए हैं. जबकि 90 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में नहीं लगेगा लॉकडाउन,सख्ती के साथ ये नई पाबंदियां लागू
चंडीगढ़ प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने चंडीगढ़ में लॉकडाउन लगाने के सवाल पर कहा कि यहांं बहुत से लोग लेबर का काम करते हैं. जो अलग-अलग राज्यों से यहां पर आए हुए हैं. लॉकडाउन की वजह से उन लोगों के लिए जीवन यापन का संकट खड़ा हो जाएगा. ऐसे में फिलहाल चंडीगढ़ में लॉक डाउन नहीं लगाया जा सकता, लेकिन कुछ पाबंधियां लगाई जा रही हैं. जिनका सख्ती से पालन किया जाना जरूरी है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना का मतलब अस्पताल जाना नहीं, चंडीगढ़ PGI के डॉक्टर बोले- इन तीन चीजों का ध्यान रखना जरूरी