चंडीगढ़: शुक्रवार को चंडीगढ़ में रिकॉर्ड 890 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. जबकि 8 मरीजों की मौत हो गई. जिससे मरने वाले मरीजों की संख्या 549 पहुंच गई है. इसके अलावा 797 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. चंडीगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 8505 तक पहुंच चुकी है.
ये पढे़ं- गुरुग्राम में सरकारी वेबसाइट पर खाली बेड का झूठा दावा, फोन करने पर 3 हफ्ते की वेटिंग बता रहे अस्पताल
चंडीगढ़ में अभी तक 430125 लोगों की कोरोना टेस्टिंग हो चुकी है. जिनमें से 380551 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. शहर में अभी तक 48442 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. जिनमें से 39388 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी तक 1132 सैंपल्स को रिजेक्ट किया जा चुका है. पिछले 24 घंटों में 2914 टेस्ट किए गए हैं. जबकि 132 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
प्रशासन की ओर अस्पतालों की सूची जारी की गई है. जिसमें बताया गया कि किस अस्पताल में कुल कितने बेड हैं और कितने बेड खाली है, ताकि मरीजों को इसकी जानकारी रहे.