चंडीगढ़ः सिटी ब्यूटीफुल में कोरोना के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है. यूटी में रविवार को 6 नए कोरोना के मरीज सामने आए है. जिसके बाद अब चंडीगढ़ में करोना के मरीजों की संख्या 36 हो गई है.
17 मरीज अब तक हुए ठीक
चंडीगढ़ में अभी तक कोरोना के 17 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. वहीं 19 मरीजों का इलाज जारी है. इसके अलावा दूसरे राज्यों से आए 8 और मरीजों का भी चंडीगढ़ में इलाज किया जा रहा है.
कोरोना से अभी तक एक भी मौत नहीं
शहर के लिए सबसे बड़ी राहत की बात ये है कि कोरोना से अभी तक किसी की मौत नहीं हुई है. चंडीगढ़ में अब तक 756 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 677 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. एक सैंपल को रिजेक्ट कर दिया गया था. जबकि 48 सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
ये भी पढ़ेंः- हरियाणा में अब तेज़ी से बढ़ रहे कोरोना केस, रविवार को 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले