चंडीगढ: केंद्रशासित प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. गुरुवार को चंडीगढ़ में 75 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अब तक 1455958 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं.
चंडीगढ़ में गुरुवार को 2 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है. इसके साथ ही कोरोना मरीजों की मौत का आकड़ा यहां अब 281 हो गया है. 105 नए मरीजों के साथ ही कुल एक्टिव केस की संख्या यहां 981 तक पहुंच गई है. वहीं कुल मरीजों का आकड़ा 17717 हो गया है.गुरुवार को चंडीगढ़ में 173 मरीज ठीक भी हुए, जिसके बाद रिकवर करने वाले कोरोना मरीजों की संख्या 16452 तक पहुंच गई है.
चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक 145958 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 128934 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है वहीं 816 सैंपल्स को रिजेक्ट कर दिया गया है. जबकि 103 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
पढ़ें- 7:30 घंटे चली बातचीत के बाद भी नहीं निकला हल, बॉर्डर पर ही डटे रहेंगे किसान