चंडीगढ़: उत्तर भारत के सात परिवहन मंत्रियों और भाग के उच्च अधिकारियों ने चंडीगढ़ में बैठक की. इस बैठक में परिवहन विभाग को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक में 8 राज्यों को जोड़ने. राज्यों में परिवहन को सुगम बनाने और साथ ही सभी राज्यों में रजिस्ट्रेशन टैक्स को समानांतर करने आदि मुद्दों को लेकर चर्चा की गई.
इस बैठक के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए हरियाणा के परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि हरियाणा में हर साल 10 से 11 हजार दुर्घटनाएं सड़क पर होती हैं. इसमें से 50% दुर्घटनाओं में मौत हो जाती है, जिस को देखते हुए हमारी सरकार रोड सेफ्टी को लेकर गंभीर है.
चालान का 50 प्रतिशत रोड सेफ्टी पर खर्च
इस पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने परिवहन विभाग द्वारा काटे गए चालान की राशि का 50% रोड सेफ्टी पर खर्च कर रही है. ऐसा कार्य करने वाली पूरे भारत में हरियाणा सरकार पहला उदाहरण है.
60 हजार किलोमीटर तक दौड़ेगी हरियाणा की बस
साथ ही परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि दूसरे राज्यों में बसें चलाने के लिए 8 राज्यों के साथ एमओयू साइन किया है. 1986 के बाद पहली बार हमारी सरकार ने इसमें पहल की है. अब जल्द ही यूपी में रोज 60 हजार किलोमीटर तक हरियाणा परिवहन की बसें दौड़ेंगी. इस समय 36 सौ बसें सड़कों पर दौड़ रही हैं, जल्द ही सरकार 367 बसें बेड़े में शामिल हो जाएगी जिसे मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी है.