ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में स्नेचिंग गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस की गिरफ्त में 7 आरोपी - स्नैचिंग गिरोह

हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में स्नेचिंग की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं. चंडीगढ़ पुलिस इन अपराधों को अंजाम देने वाले बदमाशों की धरपकड़ में जुटी हुई है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Apr 11, 2019, 10:37 PM IST

चंडीगढ़ः गुरुवार को चंडीगढ़ पुलिस ने 7 स्नेचर्स को गिरफ्तार किया है. ये स्नेचर्स चंडीगढ़ के अलग-अलग इलाकों में कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

cash detained
आरोपियों से बरामद सामान

एसएसपी निलंबरी जगदाले ने बताया कि ये स्नेचर बाइक और एक्टिवा पर आते थे और लोगों से लूटपाट कर फरार हो जाते थे. इन स्नेचर्स को चंडीगढ़ के थाना सेक्टर 34 सेक्टर सतारा सेक्टर 39 की टीमों ने गिरफ्तार किया है. एसएसपी ने बताया कि बुधवार को भी चंडीगढ़ में एक बुजुर्ग के साथ स्नेचिंग की वारदात हुई थी, उस स्नेचिंग के आरोपी भी इन्हीं सातों में शामिल हैं.

वहीं उन्होंने कहा कि इस समय चंडीगढ़ में स्नेचर्स का एक और गिरोह भी सक्रिय है. जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

चंडीगढ़ः गुरुवार को चंडीगढ़ पुलिस ने 7 स्नेचर्स को गिरफ्तार किया है. ये स्नेचर्स चंडीगढ़ के अलग-अलग इलाकों में कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

cash detained
आरोपियों से बरामद सामान

एसएसपी निलंबरी जगदाले ने बताया कि ये स्नेचर बाइक और एक्टिवा पर आते थे और लोगों से लूटपाट कर फरार हो जाते थे. इन स्नेचर्स को चंडीगढ़ के थाना सेक्टर 34 सेक्टर सतारा सेक्टर 39 की टीमों ने गिरफ्तार किया है. एसएसपी ने बताया कि बुधवार को भी चंडीगढ़ में एक बुजुर्ग के साथ स्नेचिंग की वारदात हुई थी, उस स्नेचिंग के आरोपी भी इन्हीं सातों में शामिल हैं.

वहीं उन्होंने कहा कि इस समय चंडीगढ़ में स्नेचर्स का एक और गिरोह भी सक्रिय है. जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

https://wetransfer.com/downloads/3e86932f8e8d8b84526aa389cf4358a520190411123344/a4becd23b1cce3750974a6b1b493ee1920190411123344/202263


चंडीगढ़ में स्नैचिंग की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। पुलिस की कड़ी कार्यवाही के बावजूद भी इन घटनाओं में ज्यादा कमी नहीं आ पाई है। मगर पुलिस लगातार स्नैचर्स की धरपकड़ जारी रखे हुए हैं। इसी कड़ी में वीरवार को चंडीगढ़ पुलिस ने 7 स्नैचर्स को गिरफ्तार किया है। यह स्नैचर्स चंडीगढ़ के अलग-अलग इलाकों में कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। एसएसपी निलंबरी जगदाले ने बताया कि यह स्नैचर बाइक और एक्टिवा पर आते थे और लोगों से लूटपाट कर फरार हो जाते थे। इन स्नैचर्स को चंडीगढ़ के थाना सेक्टर 34 सेक्टर सतारा सेक्टर 39 में की टीमों ने गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बताया कि बुधवार को भी चंडीगढ़ में एक बुजुर्ग के साथ सचिन की वारदात हुई थी। उस स्नैचिंग के आरोपी भी इन्हीं सातों में से है।

वहीं उन्होंने कहा इस समय चंडीगढ़ में स्नैचर्स का एक और गिरोह भी सक्रिय है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


बाइट- निलांबरी जगदले, एसएसपी




ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.