चंडीगढ़: शुक्रवार को चंडीगढ़ में कोरोना के 55 नए मरीज सामने आए. जिसके बाद चंडीगढ़ में कोरोना के कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 13532 हो चुकी है. जिसमें एक्टिव मरीजों की संख्या 974 है.
एक तरफ जहां चंडीगढ़ में रोजाना कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं. वहीं कोरोना से मरने वालों की भी संख्या लगातार बढ़ रही है. शुक्रवार को चंडीगढ़ में कोरोना के पांच मरीजों की मौत हो गई. जिसके बाद चंडीगढ़ में कोरोना से मरने वालों की संख्या 206 हो गई है.
इसके अलावा 120 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. अब चंडीगढ़ में ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 12352 तक पहुंच गई है. चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक 93420 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 79320 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 568 सैंपल्स को रिजेक्ट कर दिया गया है. जबकि 142 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर में बारातियों की बस इंपाउंड, फिर रोडवेज बस में गई बारात, जानिए पूरा मामला