चंडीगढ़: शहर में कोविड 19 के 4 नए मामले सामने आए हैं. इन नए केस के आने के बाद चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 200 के पार हो गया है. इन नए केसों में से तीन मरीज बापूधाम कॉलोनी से हैं. इसके बाद अकेले बापूधाम कॉलोनी से ही 130 मरीज सामने आ चुके हैं. अच्छी बात ये है कि मंगलवार को 3 मरीजों को पीजीआई से छुट्टी दे दी गई.
तीन मरीज हुए ठीक
तीन ठीक हुए मरीजों में 2 मरीज बापूधाम से और एक मरीज धनास इलाके से है. चंडीगढ़ में अभी तक 57 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं, जबकि 3 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है. ठीक हुए मरीजों में सेक्टर 32 अस्पताल का कर्मचारी भी शामिल है, जो बापूधाम का रहने वाला है. इस अस्पताल कर्मचारी ने अपने घर में मैरिज एनिवर्सरी की पार्टी आयोजित की थी. इसी पार्टी के बाद बापूधाम में कोरोना के मामले आने शुरू हुए थे.
शहर में इतने केस हैं एक्टिव
बता दें कि चंडीगढ़ में 139 एक्टिव केस हैं, जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग लगातार चंडीगढ़ में लोगों की सैंपलिंग कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक 3031 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें 2783 सैंपल की रिपोर्ट नेगिटिव आई है.
ये भी जानें-लॉकडाउन 4.0 में बढ़ी आवाजाही, पानीपत ट्रैफिक पुलिस ने नियम तोड़ने वालों के कटे चालान