चंडीगढ़: यूटी में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रविवार को चंडीगढ़ में चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद से यूटी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 293 पहुंच गई है.
मिली जानकारी के अनुसार बापूधाम कॉलोनी से दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिनमें एक 42 साल का व्यक्ति और एक 20 साल का युवक शामिल है. इसके अलावा खुड्डा अली शेर इलाके में भी एक 40 साल का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं कनाडा से चंडीगढ़ आई एक 27 साल की युवती भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. युवती चंडीगढ़ की रहने वाली है और कनाडा में पढ़ाई करती है. सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
एक ही दिन में चार कोरोना मरीज सामने आने के बाद चंडीगढ़ में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 293 पहुंच गई है. जबकि एक्टिव केसों की संख्या 90 है. चंडीगढ़ में अब तक 199 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं. वहीं चार मरीजों की मौत हो चुकी है. चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अब तक 4785 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 4478 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
इसे भी पढ़ें:हरियाणा में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 118 नए मामलों के साथ एक्टिव केस 1000 के करीब