चंडीगढ़: यूटी में कोरोना वायरस का खतरा फिर से बढ़ता जा रहा है. बीते सात दिनों में शहर में 187 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इस समय चंडीगढ़ में 186 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. बीते एक हफ्ते में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ी है. वहीं एक हफ्ते में 59 कोरोना एक्टिव मरीज अस्पताल में आए हैं. चंडीगढ़ में अबतक 21,425 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है. वहीं, सैकड़ों लोगों को इस बीमारी के कारण जान भी गंवानी पड़ी है.
लोग कोरोना नियमों की जमकर उड़ा रहे धज्जियां
शहर में कोरोना के बढ़ते मरीज इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि शहवासी कोरोना संक्रमण से बचाव की हिदायतों को नजर अंदाज कर रहे हैं. वीकएंड पर लोग घरों से निकल कर शहर के मुख्य पर्यटन स्थलों पर जुट रहे हैं. लोग मास्क लगाना और शारीरिक दूरी जैसे कोरोना बचाव के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सिरसा में चला मेगा कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव, होमगार्ड के जवानों को लगा टीका
अब तक चंडीगढ़ में 349 लोगों की हुई कोरोना से मौत
बीते एक हफ्ते में कोरोना संक्रमण के चलते चार लोगों की मौत हो गई. अब तक संक्रमण से कुल 349 लोगों की मौत हो चुकी है. एक तरफ जहां संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. वहीं मौत का सिलसिल दोबारा शुरू हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रविवार को जारी की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक पूरे देश में 30 हजार से कम कोरोना संक्रमित मामलों वाले राज्यों में मणिपुर के बाद चंडीगढ़ में कोरोना से सर्वाधिक मौत हुई है.
ये भी पढ़ें: पानीपत में 11 महीने बाद शुरू हुई पैसेंजर ट्रेन, यात्रियों को मिली राहत
मणिपुर के बाद सबसे ज्यादा मौतें चंडीगढ़ में हुई
30 हजार से कम कोरोना संक्रमित मामले वाले राज्यों में पहले स्थान पर स्थित मणिपुर में अब तक 373, दूसरे स्थान पर चंडीगढ़ 349 और तीसरे पर अरुणाचल प्रदेश व मेघालय में 148 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: अभी शुरू नहीं हुई प्रोफेशनल कोर्स के एडमिशन की तैयारी, यहां फंसा है पेंच