चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस के 34 इंस्पेक्टरों के लिए खुशखबरी है कि हरियाणा सरकार ने उन्हें डीएसपी पद पर प्रोन्नति (प्रमोशन) दे दी है. डीएसपी बने इन 34 इंस्पेक्टरों के प्रमोशन की राह में काफी कानूनी रोड़े आए.
हाई कोर्ट से मिली राहत, बने डीएसपी
जिसके बाद मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा, जहां पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने इनके प्रमोशन को सही ठहराते हुए इनके हक में फैसला दिया. जिसके बाद अब हरियाणा सरकार ने इन्हें डीएसपी बना दिया. पदोन्नति पाने वालों में 7 पुलिस निरीक्षकों को उनके कनिष्ठ की पदोन्नत तिथि से पदोन्नत किया गया है. इनमें संजीव कुमार, शक्ति सिंह सुरेंद्र पाल दयानंद रामनिवास रमेश चंद और राजकुमार शामिल है.
27 पुलिस निरीक्षक बने पुलिस उप अधीक्षक
इसके अलावा 27 पुलिस निरीक्षकों को तुरंत प्रभाव से पुलिस उप अधीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है. इनमें अजीत सिंह सुशीला देवी शमशेर सिंह, रामजीत सिंह राज कुमार, सुभाष चंद्र, रमेश कुमार, सुरेंद्र चौहान, गौरव फोगाट, सुनील कुमार, विकास कौशिक, सोमबीर, महेश कुमार, मनोज कुमार, आशीष कुमार, संदीप गुलिया, सुरेंद्र कुमार, प्रदीप डांगी, सुमित कुमार, प्रवीण मलिक, विजय कुमार नेहरा, अरविंद दहिया, जुगल किशोर, रजत गुलिया, सज्जन सिंह, विपिन कादयान और विवेक कुंडू शामिल है.
हरियाणा सरकार ने पुलिस निरीक्षकों को उप अधीक्षक के पद पर पदोन्नत किया है. पदोन्नति पाने वालों में 7 पुलिस निरीक्षकों को उनके कनिष्ठ की पदोन्नत तिथि से पदोन्नत किया गया है.