चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं. इनमें 33 आईपीएस और 15 एचपीएस अधिकारी शामिल हैं. सरकार की ओर से कुल 48 अधिकारियों के आदेश जारी कर दिये गए हैं. इनमें पलवल, दादरी, झज्जर, भिवानी, कैथल, रोहतक, जींद, पानीपत, सिरसा, हांसी, हिसार, रेवाड़ी, गुरुग्राम और करनाल जिले के एसपी और डीसीपी शामिल हैं.
इन जिलों के एसपी बदले- अभिषेक जोरवाल को कैथल एसपी की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं हिमांशु गर्ग को रोहतक का एसपी बनाया गया है. करनाल के मौजूदा एसपी गंगाराम पूनिया को हिसार एसपी की जिम्मेदारी के साथ-साथ हरियाणा महिला पुलिस बटालियन के कमांडेट की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. रेवाड़ी के एसपी राजेश कुमार को एसीबी यानी एंटी करप्शन ब्यूरो में एसपी और हिसार एसपी लोकेंद्र कुमार को पलवल एसपी लगाया गया है. हांसी एसपी नितिका गहलोत को दादरी एसपी और सिरसा एसपी अर्पित जैन को झज्जर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
-
#HaryanaGovt issues transfer/posting orders of 48 IPS/HPS officers with immediate effect.#Haryana #DIPRHaryana pic.twitter.com/Oxsd0kdqb5
— DPR Haryana (@DiprHaryana) April 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#HaryanaGovt issues transfer/posting orders of 48 IPS/HPS officers with immediate effect.#Haryana #DIPRHaryana pic.twitter.com/Oxsd0kdqb5
— DPR Haryana (@DiprHaryana) April 3, 2023#HaryanaGovt issues transfer/posting orders of 48 IPS/HPS officers with immediate effect.#Haryana #DIPRHaryana pic.twitter.com/Oxsd0kdqb5
— DPR Haryana (@DiprHaryana) April 3, 2023
पानीपत एसपी शशांक कुमार को करनाल एसपी के साथ-साथ HSNCB के एसपी की जिम्मेदारी भी दी गई है. वहीं, जींद एसपी नरेंद्र बिजारनिया को भिवानी की जिम्मेदारी दी गई है. रोहतक जिले के एसपी उदय सिंह मीणा अब सिरसा जिले के पुलिस कप्तान होंगे. जबकि कैधल जिले के एसपी मकसूद अहमद हांसी जिले के नए पुलिस अधीक्षक होंगे. भिवानी एसपी अजीत शेखावत को पानीपत एसपी की जिम्मेदारी दी गई है. गुरुग्राम वेस्ट के डीसीपी दीपक सहारन अब रेवाड़ी के एसपी होंगे जबकि आईपीएस सुमित कुमार को जींद एसपी की जिम्मेदारी दी गई है.
ये भी पढ़ें: सोनीपत में 13 थानेदार सहित 41 पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला, लिखित परीक्षा में सफल रहे पुलिसकर्मियों को मिली पोस्टिंग