चंडीगढ़: हरियाणा में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. प्रदेश सरकार ने तुरंत प्रभाव से 33 IAS के नियुक्ति और ट्रांसफर आदेश जारी किए हैं. वी उमाशंकर को सीएम का प्रधान सचिव और अमित अग्रवाल को सीएम के डिप्टी प्रधान सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है. वहीं सिरसा के नए डीसी प्रदीप कुमार होंगे.
![33 ias officers transfer in haryana](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hr-chd-02-ias-7208107_26102020170051_2610f_1603711851_209.jpg)
![33 ias officers transfer in haryana](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hr-chd-02-ias-7208107_26102020170051_2610f_1603711851_242.jpg)
ये भी पढे़ं:-बरोदा उपचुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे जगबीर मलिक: सीएम मनोहर लाल