चंडीगढ़: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ की अपील पर विदेशों में रहे भारतीयों समेत स्थानीय नेताओं, संगठनों आदि ने दो दिन में साढ़े पांच सौ से ज्यादा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के ऑर्डर दिए हैं. धनखड़ ने बताया कि प्रदेश बीजेपी की पहल पर पहली खेप में 432 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर अमेरिका से भारत पंहुच रहे हैं.
उन्होंने कहा कि डलास यूएस एसबी इंटरनेशनल के मालिक और ढाकला निवासी सतीश गुप्ता और डलास में रह रहे हरियाणा निवासियों ने प्रदेशवासियों की तत्काल मदद के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और वेंटिलेटर भेजने का निर्णय लिया है. सतीश गुप्ता ने प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ को फोन पर बताया कि 112 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहली ही खेप में भेजे जा रहे हैं.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में MBBS करने वाले IAS और IPS देंगे कोविड अस्पतालों में सेवा, जानें कहां लगेगी ड्यूटी
धनखड़ ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का आभार व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि अमेरिका की डालास की टीम में अंबाला के साथी भी सक्रिय हैं. उन्हें अनिल विज ने प्रेरित किया है. इसके अतिरिक्त शनिवार को गुरुग्राम जिला बीजेपी ने 25, रोहतक जिला बीजेपी ने दस, झज्जर जिला में मेडिकल कॉलेज के संचालक नरेंद्र सिंह ने दस झज्जरवासियों के लिए जन सेवा हेतु और 15 अपने संस्थान हेतु ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के ऑर्डर बुक किए हैं.