हरियाणा में 29 हुई कोरोना के मरीजों की संख्या
हरियाणा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 6 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 29 हो गई है.
गुरुग्राम जिले में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज
कोरोना के सबसे ज्यादा मामले प्रदेश के गुरुग्राम जिले से सामने आए हैं. गुरुग्राम से कोरोना के 10 पॉजिटिव मामले आए हैं.
फरीदाबाद जिले में कोरोना के 2 नए मामले
प्रदेश के फरीदाबाद जिले में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद में इजाफा हुआ है. फरीदाबाद में मंगलवार को 2 मामले सामने आए. सोमवार तक फरीदाबाद में कोरोना के 4 पॉजिटिव केस थे.
सिरसा में महिला और उसके दो बच्चों को कोरोना
सिरसा जिले से 3 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. सिरसा में एक महिला और उसके दो बच्चों में कोरोना की पुष्टि हुई है.
पंचकूला जिले में एक और कोरोना का मामला
पंचकूला जिले से भी एक नया कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. पंचकूला में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद दो हो गई है.
हिसार में 56 वर्षीय महिला को कोरोना
हिसार जिले में भी एक कोरोना का मामला सामने आया है. जिले में 22 मार्च को अमेरिका से लौटी एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. 56 वर्षीय महिला अमेरिका से लौटने के बाद से ही होम क्वारंटाइन थी.
प्रदेश में कोरोना के 10 मरीज हुए ठीक
प्रदेश में अब तक कोरोना के 10 मरीज ठीक हो चुके हैं. ठीक हो चुके सभी मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
गुरुग्राम में 6 मरीजों को कोरोना से मिली मुक्ति
कोरोना से मुक्ति पाने वाले मरीजों में सबसे ज्यादा संख्या गुरुग्राम के मरीजों की है. साइबर सिटी के 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं.
पानीपत में कोरोना के 2 मरीज हुए अच्छे
पानीपत में कोरोना के 2 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या दो बची है.
फरीदाबाद और पलवल में ठीक में हुए 1-1 मरीज
फरीदाबाद जिले में भी कोरोना का एक मरीज ठीक हो चुका है. वहीं पलवल में भी एक मरीज को कोरोना से मुक्ति मिली है. पलवल में कोरोना का एक ही मामला सामने आया था.
ये भी पढ़ेंः- चंडीगढ़ में मिले 2 और कोरोना पॉजिटिव मरीज, संख्या बढ़कर हुई 15