चंडीगढ़: कोरोना वायरस से देश और प्रदेश में कोहराम मचा हुआ है, लेकिन इसी बीच हरियाणा के चंडीगढ़ जिले से अच्छी खबर मिली है. यहां एक साथ तीन मरीजों ने कोरोना वायरस को हरा दिया और पूरी तरह स्वस्थ होकर शनिवार को अपने घर लौट गए. इनमें से दो मरीज जीएमसीएच-32 में भर्ती थे. जबकि एक मरीज पीजीआई में भर्ती था. इसी के साथ चंडीगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या घटकर 15 हो गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, ठीक हुए मरीजों में एक महिला सेक्टर-19 की रहने वाली हैं. जो कुछ दिन पहले ही यूके से लौटी थी. जिसके बाद उनका कोरोना का टेस्ट किया गया था जो पॉजिटीव आया था, लेकिन इलाज के बाद अब वो ठीक हो चुकी हैं. दूसरा मरीज चंडीगढ़ के सेक्टर-30 का रहने वाला है, जो दुबई से लौटा था और उसका टेस्ट भी पॉजिटिव आया था. इलाज के बाद उसे भी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वहीं, तीसरी मरीज चंडीगढ़ सेक्टर-21 की रहने वाली थी और वो भी ठीक होकर घर लौट चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- LOCKDOWN को लेकर एडीजीपी ने पलवल जिले का किया दौरा
चंडीगढ़ में कुल मरीजों की संख्या 18 थी, लेकिन तीन मरीज ठीक होने के बाद अब संख्या घटकर 15 रह गई है. ये खबर चंडीगढ़ प्रशासन और चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत भरी खबर है. साथ ही पिछले 48 घंटों से चंडीगढ़ में कोई नया मरीज भी सामने नहीं आया है. प्रशासनिक अधिकारी भी यह उम्मीद जता रहे हैं कि चंडीगढ़ जल्द ही कोरोना मरीजो की रोकथाम कर पाएगा.।