चंडीगढ़: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के तीन पूर्व जज किसानों के समर्थन में आए है. तीन पूर्व जजों ने एक प्रेस नोट जारी कर केंद्र सरकार को किसानों की बात सुनने की अपील की है.
जस्टिस रणजीत सिंह, जस्टिस नवाब सिंह और जस्टिस मेहताब सिंह गिल ने एक प्रेस नोट में कहा कि केंद्र सरकार को किसानों की मांगों पर ध्यान देना चाहिए और उनका हल निकालना चाहिए.
ये भी पढे़ं- 7वें दिन भी दिल्ली बॉर्डर पर डटे रहे किसान, गुरुवार को फिर से बातचीत करेगी सरकार
पूर्व जजों ने कहा कि हर नागरिक को अपनी मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार है. तीन पूर्व जजों ने कहा कि आखिर केंद्र सरकार को इस हालात में तीन कृषि कानून लाने की इतनी क्या जल्दी थी.