ETV Bharat / state

प्रदेश में तेजी से बढ़ने लगे हैं कोरोना के मामले, शुक्रवार को मिले 2688 नए केस

शुक्रवार को 2115 मरीज ठीक हुए. जिनको स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया है. ठीक होने वाले मरीजों में 685 गुरुग्राम, 389 फरीदाबाद, 216 हिसार, 133 सोनीपत, 109 रेवाड़ी, 86 रोहतक और 70 सिरसा से हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश का रिकवरी रेट 89.06 प्रतिशत हो गया है.

2688 new corona positive cases found in haryana on Friday
प्रदेश में तेजी से बढ़ने लगे हैं कोरोना के मामले, शुक्रवार को मिले 2688 नए केस
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 9:35 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 10:29 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. शुक्रवार को हरियाणा एक दिन में रिकॉर्ड 2688 नए मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों को कॉन्टैक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है.

2688 new corona positive cases found in haryana on Friday
हरियाणा हेल्थ बुलेटिन

शुक्रवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज 797 गुरुग्राम में मिले. वहीं फरीदाबाद में 632, हिसार 210, रोहतक 125, सिरसा 97, रेवाड़ी 97 और पानीपत में 71 कोरोना मरीज मिले. हरियाणा में अब तक 1,95,799 मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 19,413 एक्टिव मरीज हैं.

2688 new corona positive cases found in haryana on Friday
जिलेवार कोरोना के मामले

नए मरीजों के मिलने के बाद हरियाणा के रिकवरी रेट में गिरावट आई है. शुक्रवार को 2115 मरीज ठीक हुए. जिनको स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया है. ठीक होने वाले मरीजों में 685 गुरुग्राम, 389 फरीदाबाद, 216 हिसार, 133 सोनीपत, 109 रेवाड़ी, 86 रोहतक और 70 सिरसा से हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश का रिकवरी रेट 89.06 प्रतिशत हो गया है.

हरियाणा में शुक्रवार को 27 लोगों की जान कोरोना से गई. अब तक 2006 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है. शुक्रवार को मरने वालों में 10 हिसार, 4 रेवाड़ी, 3 गुरुग्राम, 3 पानीपत, 2 फरीदाबाद, 2 फतेहाबाद, 1 सिरसा, 1 झज्जर और 1 करनाल से हैं.

इस समय 313 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 279 ऑक्सीजन सपोर्ट और 34 वेंटिलेटर पर हैं. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 29,56,315 लोगों के सैंपल लिए. जिनमें से 27,55,864 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 4652 की रिपोर्ट आनी बाकी है. हरियाणा में इस समय करीब 59 दिन में मरीजों की संख्या डबल हो रहे है.

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. शुक्रवार को हरियाणा एक दिन में रिकॉर्ड 2688 नए मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों को कॉन्टैक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है.

2688 new corona positive cases found in haryana on Friday
हरियाणा हेल्थ बुलेटिन

शुक्रवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज 797 गुरुग्राम में मिले. वहीं फरीदाबाद में 632, हिसार 210, रोहतक 125, सिरसा 97, रेवाड़ी 97 और पानीपत में 71 कोरोना मरीज मिले. हरियाणा में अब तक 1,95,799 मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 19,413 एक्टिव मरीज हैं.

2688 new corona positive cases found in haryana on Friday
जिलेवार कोरोना के मामले

नए मरीजों के मिलने के बाद हरियाणा के रिकवरी रेट में गिरावट आई है. शुक्रवार को 2115 मरीज ठीक हुए. जिनको स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया है. ठीक होने वाले मरीजों में 685 गुरुग्राम, 389 फरीदाबाद, 216 हिसार, 133 सोनीपत, 109 रेवाड़ी, 86 रोहतक और 70 सिरसा से हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश का रिकवरी रेट 89.06 प्रतिशत हो गया है.

हरियाणा में शुक्रवार को 27 लोगों की जान कोरोना से गई. अब तक 2006 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है. शुक्रवार को मरने वालों में 10 हिसार, 4 रेवाड़ी, 3 गुरुग्राम, 3 पानीपत, 2 फरीदाबाद, 2 फतेहाबाद, 1 सिरसा, 1 झज्जर और 1 करनाल से हैं.

इस समय 313 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 279 ऑक्सीजन सपोर्ट और 34 वेंटिलेटर पर हैं. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 29,56,315 लोगों के सैंपल लिए. जिनमें से 27,55,864 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 4652 की रिपोर्ट आनी बाकी है. हरियाणा में इस समय करीब 59 दिन में मरीजों की संख्या डबल हो रहे है.

Last Updated : Nov 13, 2020, 10:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.