चंडीगढ़: यूटी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. हर दिन सैंकड़ों कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को चंडीगढ़ में कोरोना के 260 नए मरीज सामने आए. जिसके बाद चंडीगढ़ में कोरोना के कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 9506 हो गई है.
एक तरफ जहां कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. शुक्रवार को चंडीगढ़ में कोरोना के चार मरीजों की मौत हो गई. मरने वालों में सेक्टर 43 का रहने वाला 60 साल का व्यक्ति, सेक्टर 52 की रहने वाली 15 साल की लड़की, सेक्टर 46 की रहने वाले 70 साल का बुजुर्ग और सेक्टर 30 की रहने वाली बुजुर्ग महिला शामिल हैं. जिसके बाद अब चंडीगढ़ में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 110 हो गई है.
यूटी में जहां कोरोना के नए मरीजों और कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या बढ़ रही है. वहीं कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का ग्राफ भी धीरे-धीरे उपर चढ़ रहा है. शुक्रवार को चंडीगढ़ मं कोरोना के 353 मरीज ठीक हो गए. जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. अब चंडीगढ़ में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 6415 हो गई है.
बता दें कि, चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक 58937 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 49088 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 343 सैंपल्स को रिजेक्ट कर दिया गया है. जबकि 167 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
ये भी पढ़ें: शुक्रवार को हरियाणा में मिले 2488 नए कोरोना केस, 2188 हुए डिस्चार्ज