आज लगेगा सूर्य ग्रहण
आज इस साल का पहला सूर्य ग्रहण लग रहा है. सुबह 10.21 बजे से दोपहर 1.47 बजे के बीच सूर्य ग्रहण रहेगा.
कुरुक्षेत्र में कर्फ्यू
आज सूर्य ग्रहण के मौके पर कुरुक्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है. ब्रह्म सरोवर और सन्निहित सरोवर के एक किमी के दायरे में लोगों की आवाजाही पर और मेला लगाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है.
आज परिवार के साथ योग
कोरोना महामारी के बीच इस साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा. यह योग दिवस सड़कों और पार्कों में न मनाकर डिजिटल मीडिया के मंचों पर मनाया जाएगा ताकी लोग बड़ी संख्या में न जुट सकें. इस साल की योग दिवस की थीम ‘घर पर योग और परिवार के साथ योग’ है
पीएम करेंगे देश को संबोधित
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पीएम मोदी देश के नाम एक संदेश भी देंगे. पीएम का संदेश सुबह साढ़े छह बजे टेलीविजन पर प्रसारित किया जाएगा.
सीएम अपने आवास पर करेंगे योगा
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सुबह अपने आवास स्थान पर योग करेंगे. इस दौरान सीएम आवास के कर्मचारी और कई पदाधिकारी भी योगाभ्यास करेंगे.
चंडीगढ़: सेक्टर-5 परेड ग्राउंड में योगाभ्यास का आयोजन
चंडीगढ़ के सेक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में सुबह 7 बजे से 7.45 बजे तक योगाभ्यास होगा. इस दौरान जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. दलीप मिश्रा भी होंगे.
चंडीगढ़ बीजेपी मनाएगी अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस
चंडीगढ़ बीजेपी की ओर से मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस. चंडीगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरूण सूद ही लेंगे हिस्सा.
सिरसा: उपमुख्यमंत्री की प्रेसवार्ता
सिरसा में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस दौरान डिप्टी सीएम कोरोना संक्रमण, बरोदा उपचुनाव और पीटीआई शिक्षकों के मामले में बातचीत कर सकते हैं.