चंडीगढ़: हरियाणा सरकार आने वाले दिनों में योग को स्कूली पाठ्यक्रम में लागू करने वाली है. इसकी जानकारी हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर दी. विज ने ट्वीट किया कि प्रदेश में 2000 योगशालाएं बनाने को लेकर सहमति बनी है. यहीं नहीं, हरियाणा में अब महीने का पहला रविवार योग दिवस के तौर पर मनाया जाएगा. अनिल विज ने ट्वीट में लिखा कि आज की बैठक में स्वामी रामदेव, मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत अन्य लोग मौजूद थे.
-
हरियाणा योग परिषद की मीटिंग मुख्यमंत्री जी व स्वामी #रामदेवजी की उपस्थिति में संपन्न हुई । बैठक में योगशालायों की संख्या 2000 करने, योग को शिक्षा में एक सब्जेक्ट के तौर शामिल करने, माह के पहले रविवार को योगदिवस के रूप में मनाने व योग प्रशिक्षकों की भर्ती करने का निर्णय लिया गया ।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) December 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">हरियाणा योग परिषद की मीटिंग मुख्यमंत्री जी व स्वामी #रामदेवजी की उपस्थिति में संपन्न हुई । बैठक में योगशालायों की संख्या 2000 करने, योग को शिक्षा में एक सब्जेक्ट के तौर शामिल करने, माह के पहले रविवार को योगदिवस के रूप में मनाने व योग प्रशिक्षकों की भर्ती करने का निर्णय लिया गया ।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) December 2, 2020हरियाणा योग परिषद की मीटिंग मुख्यमंत्री जी व स्वामी #रामदेवजी की उपस्थिति में संपन्न हुई । बैठक में योगशालायों की संख्या 2000 करने, योग को शिक्षा में एक सब्जेक्ट के तौर शामिल करने, माह के पहले रविवार को योगदिवस के रूप में मनाने व योग प्रशिक्षकों की भर्ती करने का निर्णय लिया गया ।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) December 2, 2020
गौरतलब है कि स्वामी रामदेव ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात की. मंलगवार को बाबा रामदेव ने चंडीगढ़ में कहा था कि धरती गोल है इसलिए हर देश में सूर्य उदय का समय अलग है. ऐसे में कोई सुबह तो कोई शाम को योग कर रहा है. उन्होंने कहा कि विश्व की आबादी करीब 800 करोड़ है, जिसमें से करीब 400 करोड़ लोग योग कर रहे हैं.
ये भी पढे़ं- 2021 के अंत तक देश के आम लोगों को कोरोना वैक्सीन मिलने की कोई गारंटी नहीं: बाबा रामदेव
बाबा रामदेव ने कहा कि योग अब लोगों की जीवनशैली बन गया है. रामदेव ने कहा कि दुनिया केवल योग से ही बचेगी. उन्होंने ये भी कहा था कि कोरोना का भी एकमात्र उपाय योग ही है. जो व्यक्ति योग करेगा वो कोरोना को मात जरूर देगा.