चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ना चिंता का विषय बनता जा रहा है. वहीं राहत की बात भी सामने आई है. कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 19 से बढ़कर 20 हो गई है.
हरियाणा सरकार की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन में हरियाणा के कोरोना पॉजिटिव केस बढ़कर 20 हो गए हैं. नया मामला फरीदाबाद से सामने आया है. अब फरीदाबाद में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 2 से बढ़कर 3 हो चुकी है. हरियाणा में अभी 126 मरीजों की रिपोर्ट आना बाकी है.
ये भी पढ़ें- भारत कोविड-19 ट्रैकर : 918 संक्रमित, 19 की मौत, जानें राज्यवार आंकड़ा
हरियाणा में 11 हजार 269 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जबकि अभी तक सैंपल के लिए भेजे गए 574 सैंपल में से 430 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और 20 की रिपोर्ट पॉजिटिव है.
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 28 मार्च की शाम पांच बजे तक जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 918 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और 80 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. 19 लोगों की अब तक इस महामारी से मौत हो चुकी है.