चंडीगढ़: साल 2024 में लोकसभा और हरियाणा विधानसभा चुनाव होने हैं. लिहाजा राजनीतिक पार्टियां अभी से चुनावी तैयारियों में जुट गई हैं. चुनाव को लेकर हरियाणा में रैलियों और बैठकों का दौर भी शुरू हो चुका है. एक तरफ 18 जून यानी रविवार को सिरसा में अमित शाह की रैली होने जा रही है, तो दूसरी तरफ पानीपत में कांग्रेस का जन संवाद कार्यक्रम तय है. वहीं सत्ता में बीजेपी की सहयोगी पार्टी जेजेपी का गुरुग्राम जिले में कार्यक्रम है. 18 जून को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला गुरुग्राम में रहेंगे. यहां उनके दो दर्जन से ज्यादा कार्यक्रम तय किए गए हैं.
सिरसा में अमित शाह की रैली: रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सिरसा में रैली को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि बीजेपी इस रैली के जरिए शक्ति प्रदर्शन कर चुनावी शंखनाद कर सकती है. वैसे भी भारतीय जनता पार्टी चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में नजर आ रही है. एक तरफ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खुद चुनाव प्रचार की कमान संभाली हुई तो, दूसरी तरफ पार्टी का संगठन भी कार्यक्रम कर सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचा रहा है.
इन सब के बीच केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर पार्टी की ओर से प्रदेश में 10 रैलियों का आयोजन किया जा रहा है. इस रैलियों में दो राज्य स्तर की रैलियां शामिल हैं, इसी के तहत पहली रैली सिरसा जिले में होने जा रही है. रविवार को होने वाली इस रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जनसभा को संबोधित करेंगे. इस रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी के तमाम नेताओं ने पूरी ताकत झोंक रखी है. प्रशासन की तरफ से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए हैं.
पानीपत में कांग्रेस का जनसंवाद: ऐसा नहीं है कि हरियाणा में सिर्फ बीजेपी ही चुनावी मोड में काम कर रही है. हरियाणा कांग्रेस भी चुनाव को लेकर एक्टिव नजर आ रही है. जनता को जोड़ने के लिए नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा की ओर से हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम चलाया गया है. इसके अलावा भूपेंद्र सिंह हुड्डा काफी समय से विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम कर रहे हैं. इसी के तहत 18 जून को कांग्रेस का पानीपत में जनसंवाद कार्यक्रम होना है.
कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ उनके बेटे और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी मौजूद रहेंगे. इस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पार्टी की नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद लोगों से संवाद करेंगे. भूपेंद्र सिंह हुड्डा अभी तक 7 लोकसभा क्षेत्र में विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम कर चुके हैं. वहीं जन संवाद के जरिए आम जनता का भी फीडबैक लेने में जुट गए हैं. पार्टी का विपक्ष आपके समक्ष का आठवां कार्यक्रम 9 जुलाई को भिवानी में होना तय हुआ है.
ये भी पढ़ें- 17 जून को डिप्टी सीएम का फतेहाबाद दौरा, सरपंच एसोसिएशन ने किया विरोध का ऐलान
गुरुग्राम दौरे पर रहेंगे डिप्टी सीएम: 18 जून यानी रविवार को जननायक जनता पार्टी के गुरुग्राम में 25 कार्यक्रम तय हैं. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. गठबंधन पर हुए बवाल के बाद हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर जेजेपी ने भी तैयारी तेज कर दी है. एक तरफ जहां पार्टी का संगठन लगातार लोगों के बीच पहुंचकर चुनाव 2024 के लिए खुद को मजबूत करने में जुटा है, वहीं खुद उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी लगातार जनसंपर्क अभियान चलाए हुए हैं. 18 जून यानी रविवार को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला गुरुग्राम जिले के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो गुरुग्राम के अलग-अलग सेक्टरों में करीब 25 कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे