चंडीगढ़: लॉकडाउन की वजह से दूसरे देशों में फंसे भारतीयों की वतन वापसी के लिए वंदे भारत मिशन चलाया जा रहा है. इस मिशन के तहत बीती शाम करीब 7 बजे एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट दुबई से चंडीगढ़ पहुंची. इस फ्लाइट में 177 भारतीयों को दुबई से एयर लिफ्ट किया गया.
फ्लाइट में चंडीगढ़, पंजाब और साथ लगते राज्यों के यात्री सवार थे. इस दौरान एयरपोर्ट अथॉरिटी और सीआईएसएफ की ओर से सभी ऐहतियात बरतते हुए पैसेंजर को एयरपोर्ट पर लाया गया. एयरपोर्ट पर पहुंचते ही सभी यात्रियों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई. जिसके बाद उन्हें राज्य सरकार की क्वारंटीन पॉलिसी के तहत क्वारंटीन किया गया है.
दुबई से लौटे कई पैसेंजर्स ने पीपीई किट पहन थी. उनका कहना था कि सरकार और फ्लाइट स्टाफ की ओर से पूरी एतिहात बरती जा रही है, लेकिन वो फिर भी अपने स्तर पर सुरक्षा के लिए इसे पहन रहे हैं. एयरपोर्ट पर यात्रियों ने उचित दूरी की भी पालना की. ज्यादातर ने हाथों में ग्लव्स पहन थे, ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके.
ये भी पढ़िए: चीनी सामान के बहिष्कार को तैयार पानीपत कपड़ा उद्योग, लेकिन...
गौरतलब है कि सात मई को वंदे भारत मिशन शुरू किया गया था. इस मिशन के तहत विदेश में फंसे भारतीयों को एयरलिफ्ट किया जा रहा है. विदेश मंत्रालय की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि सरकार द्वारा सात मई को वंदे भारत मिशन शुरू किए जाने के बाद से विदेशों में फंसे एक लाख से ज्यादा भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाया गया है.
वहीं 14 जून से वंदे भारत मिशन का ये तीसरा चरण चल रहा है. इससे पहले भी वंदे भारत मिशन के तहत 15 जून को दुबई से 177 भारतीयों को चंडीगढ़ लाया जा चुका है. इनमें पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और चंडीगढ़ के यात्री शामिल थे.