ETV Bharat / state

यात्रिगण कृपया ध्यान दें: 17 ट्रेन रद्द, 7 के बदले रूट, जानें क्या है वजह

17 से 20 मई तक दिल्ली-मेरठ सिटी-सहारनपुर सेक्शन पर खतौली-मंसूरपुर और जरौडा नारा-मुजफ्फरनगर स्टेशनों के बीच दोहरीकरण के चलते कुछ ट्रेनें रद्द तो कुछ के रूट बदल दिए हैं.

ट्रेन (फाइल फोटो)
author img

By

Published : May 17, 2019, 9:46 AM IST

चंडीगढ़: उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल द्वारा 17 से 20 मई तक दिल्ली जंक्शन-मेरठ सिटी-सहारनपुर सेक्शन पर खतौली-मंसूरपुर और जरौडा नारा-मुजफ्फरनगर स्टेशनों के बीच पटरियों के दोहरीकरण कार्य चल रहा है. इस दौरान चार दिन के लिए रेलवे ट्रैफिक ब्लॉक ले रहा है. इस कारण से रेलगाड़ियों के संचालन पर भी असर पड़ रहा है. 17 ट्रेनों को रद्द किया गया है, वहीं सात के रूट बदले दिए गए हैं.

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • रेलवे विभाग के अनुसार 17 से 20 तक गाड़ी संख्या 14522 और 14521 अंबाला-दिल्ली अंबाला एक्सप्रेस
  • 16 मई को चलने वाली 04401 आनंद विहार टर्मिनल-श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा स्पेशल
  • 17 मई को चलने वाली गाड़ी संख्या 04402 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल
  • 17 से 20 मई तक गाड़ी संख्या 64559 दिल्ली जंक्शन-सहारनपुर पैसेंजर
  • 16 से 19 मई तक गाड़ी संख्या 54542 अंबाला-मेरठ सिटी पैसेंजर
  • गाड़ी संख्या 54541 मेरठ सिटी-अंबाला पैसेंजर 17 से 20 मई तक
  • 16 से 19 मई तक गाड़ी संख्या 54540 अंबाला-हजरत निजामुद्दीन रेलगाड़ी
  • 17 से 20 मई तक गाड़ी संख्या 54539 हजरत निजामुद्दीन-अंबाला पैसेंजर
  • गाड़ी संख्या 54472/54473 ऋषिकेश-दिल्ली जंक्शन-ऋषिकेश पैसेंजर
  • गाड़ी संख्या 64557/64560 दिल्ली जंक्शन-सहारनपुर-दिल्ली जंक्शन एमईएमयू
  • गाड़ी संख्या 54474 सहारनपुर-दिल्ली जंक्शन
  • गाड़ी संख्या 54475 दिल्ली जंक्शन-हरिद्वार पैसेंजर
  • गाड़ी संख्या 54476 हरिद्वार-दिल्ली जंक्शन
  • और गाड़ी संख्या 54471 दिल्ली जंक्शन-ऋषिकेश पैसेंजर रद्द रहेंगी.

ये भी पढें:-सुनपेड़ अग्निकांड: स्पेशल CBI कोर्ट में सुनवाई आज

16 से 19 मई तक गाड़ी संख्या 14511 प्रयाग-सहारनपुर नौचंदी एक्सप्रेस की यात्रा मेरठ सिटी पर समाप्त होगी. 17 से 20 मई तक 14512 सहारनपुर-प्रयाग नौचंदी एक्सप्रेस मेरठ सिटी से प्रारंभ होगी. यह ट्रेन मेरठ सिटी-सहारनपुर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.

वहीं 17 से 20 मई तक गाड़ी संख्या 64562 अंबाला-दिल्ली जंक्शन पैसेंजर सहारनपुर तक चलेगी. ये ट्रेन सहारनपुर-दिल्ली जंक्शन के बीच आंशिक रूप से बंद रहेगी. इसी प्रकार 17 से 20 मई तक 64561 दिल्ली जंक्शन-अंबाला पैसेंजर सहारनपुर से चलेगी. ट्रेन सहारनपुर-दिल्ली जंक्शन के बीच आंशिक रूप से बंद रहेगी. 17 से 20 मई तक गाड़ी संख्या 54304 कालका-दिल्ली जंक्श्न पैसेंजर सहारनपुर तक आवागमन रहेगा.

बदले रुटों की ट्रेन:

  • 19 मई को गाड़ी संख्या 14317 इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन-तिलक बिज-शामली-टपरी होकर जाएगी.
  • 19 मई को गाड़ी संख्या 14646 जम्मूतवी-दिल्ली जंक्शन शालीमार एक्सप्रेस अंबाला-पानीपत-दिल्ली जंक्शन।16 मई को 14309 उज्जैन-देहरादून एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन-तिलक बिज-शामली-टपरी होकर.
  • 20 मई को गाड़ी संख्या 14682 जालंधर सिटी-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस टपरी-शामली-तिलक ब्रिज-नई दिल्ली, गाड़ी संख्या 12688 देहरादून/चंडीगढ़-मदुरै एक्सप्रेस टपरी-शामली-तिलक ब्रिज-हजरत निजामुद्दीन.
  • 17 मई को गाड़ी संख्या 19355 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन-तिलक बिज-शामली-टपरी होकर जाएगी.
  • 19 और 20 मई को चगाड़ी संख्या 14681 नई दिल्ली-जालंधर इंटरसिटी एक्सप्रेस नई दिल्ली-पानीपत-अंबाला.

चंडीगढ़: उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल द्वारा 17 से 20 मई तक दिल्ली जंक्शन-मेरठ सिटी-सहारनपुर सेक्शन पर खतौली-मंसूरपुर और जरौडा नारा-मुजफ्फरनगर स्टेशनों के बीच पटरियों के दोहरीकरण कार्य चल रहा है. इस दौरान चार दिन के लिए रेलवे ट्रैफिक ब्लॉक ले रहा है. इस कारण से रेलगाड़ियों के संचालन पर भी असर पड़ रहा है. 17 ट्रेनों को रद्द किया गया है, वहीं सात के रूट बदले दिए गए हैं.

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • रेलवे विभाग के अनुसार 17 से 20 तक गाड़ी संख्या 14522 और 14521 अंबाला-दिल्ली अंबाला एक्सप्रेस
  • 16 मई को चलने वाली 04401 आनंद विहार टर्मिनल-श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा स्पेशल
  • 17 मई को चलने वाली गाड़ी संख्या 04402 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल
  • 17 से 20 मई तक गाड़ी संख्या 64559 दिल्ली जंक्शन-सहारनपुर पैसेंजर
  • 16 से 19 मई तक गाड़ी संख्या 54542 अंबाला-मेरठ सिटी पैसेंजर
  • गाड़ी संख्या 54541 मेरठ सिटी-अंबाला पैसेंजर 17 से 20 मई तक
  • 16 से 19 मई तक गाड़ी संख्या 54540 अंबाला-हजरत निजामुद्दीन रेलगाड़ी
  • 17 से 20 मई तक गाड़ी संख्या 54539 हजरत निजामुद्दीन-अंबाला पैसेंजर
  • गाड़ी संख्या 54472/54473 ऋषिकेश-दिल्ली जंक्शन-ऋषिकेश पैसेंजर
  • गाड़ी संख्या 64557/64560 दिल्ली जंक्शन-सहारनपुर-दिल्ली जंक्शन एमईएमयू
  • गाड़ी संख्या 54474 सहारनपुर-दिल्ली जंक्शन
  • गाड़ी संख्या 54475 दिल्ली जंक्शन-हरिद्वार पैसेंजर
  • गाड़ी संख्या 54476 हरिद्वार-दिल्ली जंक्शन
  • और गाड़ी संख्या 54471 दिल्ली जंक्शन-ऋषिकेश पैसेंजर रद्द रहेंगी.

ये भी पढें:-सुनपेड़ अग्निकांड: स्पेशल CBI कोर्ट में सुनवाई आज

16 से 19 मई तक गाड़ी संख्या 14511 प्रयाग-सहारनपुर नौचंदी एक्सप्रेस की यात्रा मेरठ सिटी पर समाप्त होगी. 17 से 20 मई तक 14512 सहारनपुर-प्रयाग नौचंदी एक्सप्रेस मेरठ सिटी से प्रारंभ होगी. यह ट्रेन मेरठ सिटी-सहारनपुर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.

वहीं 17 से 20 मई तक गाड़ी संख्या 64562 अंबाला-दिल्ली जंक्शन पैसेंजर सहारनपुर तक चलेगी. ये ट्रेन सहारनपुर-दिल्ली जंक्शन के बीच आंशिक रूप से बंद रहेगी. इसी प्रकार 17 से 20 मई तक 64561 दिल्ली जंक्शन-अंबाला पैसेंजर सहारनपुर से चलेगी. ट्रेन सहारनपुर-दिल्ली जंक्शन के बीच आंशिक रूप से बंद रहेगी. 17 से 20 मई तक गाड़ी संख्या 54304 कालका-दिल्ली जंक्श्न पैसेंजर सहारनपुर तक आवागमन रहेगा.

बदले रुटों की ट्रेन:

  • 19 मई को गाड़ी संख्या 14317 इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन-तिलक बिज-शामली-टपरी होकर जाएगी.
  • 19 मई को गाड़ी संख्या 14646 जम्मूतवी-दिल्ली जंक्शन शालीमार एक्सप्रेस अंबाला-पानीपत-दिल्ली जंक्शन।16 मई को 14309 उज्जैन-देहरादून एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन-तिलक बिज-शामली-टपरी होकर.
  • 20 मई को गाड़ी संख्या 14682 जालंधर सिटी-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस टपरी-शामली-तिलक ब्रिज-नई दिल्ली, गाड़ी संख्या 12688 देहरादून/चंडीगढ़-मदुरै एक्सप्रेस टपरी-शामली-तिलक ब्रिज-हजरत निजामुद्दीन.
  • 17 मई को गाड़ी संख्या 19355 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन-तिलक बिज-शामली-टपरी होकर जाएगी.
  • 19 और 20 मई को चगाड़ी संख्या 14681 नई दिल्ली-जालंधर इंटरसिटी एक्सप्रेस नई दिल्ली-पानीपत-अंबाला.
sample description
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.