ETV Bharat / state

Trials For Asian Games: एशियन गेम्स 2023 के लिए 18 सदस्यीय भारतीय पहलवानों का चयन, 18 में से हरियाणा के 17 पहलवान - चीन के हांगझोऊ में एशियन गेम्स

चीन के हांगझोऊ में एशियन गेम्स 2023 को लेकर भारत के 18 सदस्यीय पहलवानों का चयन हो गया है. सबसे बड़ी बात यह है कि दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित ट्रायल्स में 18 में से हरियाणा के 17 पहलवानों ने बाजी मारी है. अब हरियाणा के ये पहलवान एशियन गेम्स की तैयारी में जुट गए हैं. (trials for asian games)

17 out of 18 haryanvi players selected for asian games
18 सदस्यीय भारतीय पहलवानों में हरियाणा के 17 पहलवान
author img

By

Published : Jul 24, 2023, 9:36 AM IST

चंडीगढ़: चीन के हांगझोऊ में होने वाले एशियन गेम्स 2023 के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित ट्रायल्स में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. ट्रायल्स में ओलंपिक में सिल्वर मेडल विजेता रवि दहिया को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, फ्री-स्टाइल के सभी 6 भारवर्ग में हरियाणा के पहलवानों का जलवा देखने को मिला. भारत के 18 पहलवान चीन में होने वाले एशियन गेम्स में भाग लेंगे. 18 सदस्यीय दल में हरियाणा के 17 पहलवानों ने अपना टिकट पक्का कर लिया है.

ये भी पढ़ें: Asian Games 2023 : ओलंपिक रजत पदक विजेता पहलवान रवि दहिया ट्रायल्स में हारे, एशियन गेम्स में खेलने का सपना टूटा

18 सदस्यीय दलों में हरियाणा के 17 पहलवान: एशियन गेम्स के लिए ट्रायल्स में महिला और फ्रीस्टाइल वर्ग के सभी 6-6 भारवर्ग में हरियाणा के पहलवानों का चयन हुआ है. वहीं ग्रीको रोमन में पंजाब के पहलवान को छोड़कर अन्य 5 भारवर्ग में भी हरियाणा के पहलवानों ने अपने नाम टिकट पक्का कर लिया है. बता दें कि, फ्रीस्टाइल वर्ग में चयनित सभी 6 भारवर्ग में से 4 पहलवान हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले हैं.

एशियन गेम्स के लिए चयनित पहलवान: एशियन गेम्स के लिए फ्रीस्टाइल वर्ग में झज्जर के अमन का चयन 57 किलोग्राम और झज्जर के ही विशाल कालीरमन का चयन झज्जर 65 किलोग्राम वर्ग में (विशाल कालीरमन बजरंग पुनिया के स्टैंडबाय के रूप में) हुआ है. सोनीपत के यश का चयन 74 किलोग्राम वर्ग, झज्जर के दीपक पूनिया का चयन 86 किलोग्राम वर्ग, हिसार के विक्की का चयन 97 किलोग्राम और झज्जर के सुमित का चयन 125 किलोग्राम वर्ग में हुआ है.

महिला वर्ग में चयनित खिलाड़ी: वहीं, महिला वर्ग में रोहतक की पूजा का चयन 50 किलोग्राम में हुआ है. वहीं, हिसार की अंतिम पंघाल का चयन 53 किलोग्राम वर्ग में (विनेश फोगाट के स्टैंडबाय के रूप में अंतिम पंघाल) हुआ है. रोहतक की मानसी का चयन 57 किलोग्राम वर्ग, सोनीपत की सोनम का चयन 62 किलोग्राम वर्ग, हिसार की राधिका का चयन 68 किलोग्राम वर्ग और हिसार की ही किरन का चयन 76 किलोग्राम वर्ग में हुआ है.

ये भी पढ़ें: Asian Games 2023: कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड पदक विजेता अमित पंघाल का नाम एशियन गेम्स से बाहर, पहुंचे दिल्ली हाई कोर्ट

ग्रीको रोमन वर्ग में चयनित पहलवान: इसके अलावा ग्रीको रोमन वर्ग में सोनीपत के ज्ञानेंद्र का चयन 60 किलोग्राम, सोनीपत के नीरज का चयन 67 किलोग्राम वर्ग हुआ है. झज्जर के विकास का चयन 77 किलोग्राम वर्ग, रोहतक के सुनील का चयन 87 किलोग्राम वर्ग, पंजाब के नरेंद्र चीमा का चयन 97 किलोग्राम वर्ग और सोनीपत के नवीन का चयन 130 किलोग्राम वर्ग में हुआ है.

ट्रायल्स में रवि दहिया को करना पड़ा हार का सामना: वहीं, एशियन गेम्स 2023 के लिए ट्रायल्स में टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले भारत के स्टार पहलवान रवि दहिया को ट्रायल्स में जूनियर पहलवान अतीश टोडकर से हार का सामना करना पड़ा है.

चंडीगढ़: चीन के हांगझोऊ में होने वाले एशियन गेम्स 2023 के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित ट्रायल्स में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. ट्रायल्स में ओलंपिक में सिल्वर मेडल विजेता रवि दहिया को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, फ्री-स्टाइल के सभी 6 भारवर्ग में हरियाणा के पहलवानों का जलवा देखने को मिला. भारत के 18 पहलवान चीन में होने वाले एशियन गेम्स में भाग लेंगे. 18 सदस्यीय दल में हरियाणा के 17 पहलवानों ने अपना टिकट पक्का कर लिया है.

ये भी पढ़ें: Asian Games 2023 : ओलंपिक रजत पदक विजेता पहलवान रवि दहिया ट्रायल्स में हारे, एशियन गेम्स में खेलने का सपना टूटा

18 सदस्यीय दलों में हरियाणा के 17 पहलवान: एशियन गेम्स के लिए ट्रायल्स में महिला और फ्रीस्टाइल वर्ग के सभी 6-6 भारवर्ग में हरियाणा के पहलवानों का चयन हुआ है. वहीं ग्रीको रोमन में पंजाब के पहलवान को छोड़कर अन्य 5 भारवर्ग में भी हरियाणा के पहलवानों ने अपने नाम टिकट पक्का कर लिया है. बता दें कि, फ्रीस्टाइल वर्ग में चयनित सभी 6 भारवर्ग में से 4 पहलवान हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले हैं.

एशियन गेम्स के लिए चयनित पहलवान: एशियन गेम्स के लिए फ्रीस्टाइल वर्ग में झज्जर के अमन का चयन 57 किलोग्राम और झज्जर के ही विशाल कालीरमन का चयन झज्जर 65 किलोग्राम वर्ग में (विशाल कालीरमन बजरंग पुनिया के स्टैंडबाय के रूप में) हुआ है. सोनीपत के यश का चयन 74 किलोग्राम वर्ग, झज्जर के दीपक पूनिया का चयन 86 किलोग्राम वर्ग, हिसार के विक्की का चयन 97 किलोग्राम और झज्जर के सुमित का चयन 125 किलोग्राम वर्ग में हुआ है.

महिला वर्ग में चयनित खिलाड़ी: वहीं, महिला वर्ग में रोहतक की पूजा का चयन 50 किलोग्राम में हुआ है. वहीं, हिसार की अंतिम पंघाल का चयन 53 किलोग्राम वर्ग में (विनेश फोगाट के स्टैंडबाय के रूप में अंतिम पंघाल) हुआ है. रोहतक की मानसी का चयन 57 किलोग्राम वर्ग, सोनीपत की सोनम का चयन 62 किलोग्राम वर्ग, हिसार की राधिका का चयन 68 किलोग्राम वर्ग और हिसार की ही किरन का चयन 76 किलोग्राम वर्ग में हुआ है.

ये भी पढ़ें: Asian Games 2023: कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड पदक विजेता अमित पंघाल का नाम एशियन गेम्स से बाहर, पहुंचे दिल्ली हाई कोर्ट

ग्रीको रोमन वर्ग में चयनित पहलवान: इसके अलावा ग्रीको रोमन वर्ग में सोनीपत के ज्ञानेंद्र का चयन 60 किलोग्राम, सोनीपत के नीरज का चयन 67 किलोग्राम वर्ग हुआ है. झज्जर के विकास का चयन 77 किलोग्राम वर्ग, रोहतक के सुनील का चयन 87 किलोग्राम वर्ग, पंजाब के नरेंद्र चीमा का चयन 97 किलोग्राम वर्ग और सोनीपत के नवीन का चयन 130 किलोग्राम वर्ग में हुआ है.

ट्रायल्स में रवि दहिया को करना पड़ा हार का सामना: वहीं, एशियन गेम्स 2023 के लिए ट्रायल्स में टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले भारत के स्टार पहलवान रवि दहिया को ट्रायल्स में जूनियर पहलवान अतीश टोडकर से हार का सामना करना पड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.