ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: सूबे की वो 16 सीटें जहां देखने को मिलेगी कड़ी टक्कर - दुष्यंत चौटाला उचाना कलां विधानसभा सीट

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए हरियाणा की कुल 90 सीटों पर 1846 उम्मीदवार मैदान में हैं. वैसे तो हर सीट पर मुकाबला रोचक होगा, लेकिन हरियाणा की 16 सीटें ऐसी हैं, जहां दिग्गज एक दूसरे को टक्कर दे रहे हैं.

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 9:50 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए सभी महारथीने चुनावी दंगल में कूद लगा चुके हैं. वैसे तो 90 की 90 विधानसभा सीटों पर इस बार कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा, लेकिन इस बार ऐसी 18 सीटें हैं जहां उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी.

कहां कौन है किसकी टक्कर में ?

  1. करनाल विधानसभा
    सबसे पहले बात करते हैं करनाल विधानसभा सीट की. मुख्यमंत्री मनोहर लाल के गृह क्षेत्र की वजह से ये सीट हॉट बन चुकी है. सीएम मनोहर लाल दूसरी बार करनाल सीट से मैदान में हैं. वो 2014 में यहीं से पहला चुनाव लड़कर जीते और सीएम बने थे. सीएम की टक्कर में कांग्रेस ने अल्पसंख्यक बोर्ड के पूर्व चेयरमैन त्रिलोचल सिंह को मैदान उतारा है. वहीं जेजेपी की ओर से पूर्व बीएसएफ जवान तेज बहादुर चुनाव लड़ रहे हैं.
    hot constituencies of haryana
    बीजेपी उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर
  2. गढ़ी सांपला-किलोई विधानसभा
    अब बात करतें है पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह के गढ़ रोहतक की गढ़ी सांपला किलोई सीट की. इस बार भी कांग्रेस की तरफ से भूपेंद्र सिंह हुड्डा मैदान में हैं. उनकी टक्कर में बीजेपी ने सतीश नांदल को प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि नांदल इनेलो छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. वहीं जेजेपी ने यहां से डॉ. संदीप हुड्डा और इनेलो ने कृष्ण कौशिक को टिकट दी है.
    hot constituencies of haryana
    कांग्रेस उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा
  3. ऐलानाबाद विधानसभा
    पूर्व नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला एक बार फिर ऐलनाबाद से ताल ठोक रहे हैं. यहां से बीजेपी ने फिर पवन बेनीवाल और कांग्रेस ने भरत सिंह बेनीवाल को टिकट दिया है.
  4. अंबाला कैंट विधानसभा
    बीजेपी ने इस बार भी अनिल विज को टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस की ओर से वेणु सिंगला अग्रवाल और पूर्व मंत्री निर्मल सिंह की बेटी चित्रा सरवारा यहां से निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरी हैं. इनेलो ने ओंकार सिंह को अंबाला कैंट से टिकट दिया है.
    hot constituencies of haryana
    बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज
  5. महेंद्रगढ़ विधानसभा
    शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा महेंद्रगढ़ सीट से चुनाव मैदान में है. कांग्रेस ने पूर्व सीपीएस राव दान सिंह को टिकट दिया है. जबिके जेजेपी ने राव रमेश और इनेलो ने राजेंद्र शेखावत पर दांव खेला है.
  6. सोनीपत विधानसभा
    इस सीट से शहरी निकाय मंत्री कविता जैन तीसरी बार चुनाव लड़ रही हैं. कांग्रेस ने कविता जैन की टक्कर में सुरेंद्र पंवार, जेजेपी ने अमिल बिंदल और इनेलो ने बालकृष्ण शर्मा को उतारा है.
    hot constituencies of haryana
    बीजेपी उम्मीदवार कविता जैन
  7. इसराना विधानसभा
    परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार इसराना से फिर मैदान में हैं. वो पिछली बार इनेलो छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. उनके मुकाबले कांग्रेस ने बलबीर वाल्मीकि और इनेलो ने रवि कल्सन को टिकट दिया है.
  8. बादली विधानसभा
    कृषि मंत्री ओपी धनखड़ बादली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने उनकी टक्कर में कुल्दीप वत्स और इनेलो ने बादली से महावीर गुलिया को चुनाव मैदान में उतारा है.
  9. नारनौंद विधानसभा
    वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु फिर नारनौंद से चुनावी ताल ठोक रहे हैं. वो 2014 में पहली बार जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. उनके मुकाबले कांग्रेस ने बलजीत सिहाग और इनेलो ने युवा नेता जस्सी पेटवाड़ को प्रत्याशी बनाया है.
  10. तोशाम विधानसभा
    पूर्व सीएलपी लीडर किरण चौधरी पूर्व सीएम बंसीलाल की विरासत को संभालते हुए फिर तोशाम से चुनाव लड़ रही हैं. इस बार किरण चौधरी की टक्कर बीजेपी के शशिरंजन परमार और इनेलो की कमला रानी से है.
    hot constituencies of haryana
    कांग्रेस उम्मीदवार किरण चौधरी
  11. रोहतक विधानसभा
    रोहतक विधानसभा सीट से सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर फिर चुनाव लड़ रहे हैं. इस बार उनका मुलाबला कांग्रेस के पूर्व विधायक बीबी बत्रा, जेजेपी के राजेश सैनी और इनेलो के पुनीत मयाना से होगा.
  12. आदमपुर विधानसभा
    कांग्रेस ने एक बार फिर इस सीट पर कुलदीप बिश्नोई को टिकट दिया हैं. जिन्हें इस बार बीजेपी की ओर से टिक टॉक फेम और महिला मोर्चा उपाध्यक्ष सोनाली फौगाट कुलदीप बिश्नोई को टक्कर दे रही हैं. वहीं इनेलो की ओर से राजेश गोदारा चुनावी मैदान में हैं.
    hot constituencies of haryana
    कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप बिश्नोई
  13. थानेसर विधानसभा
    इनेलो से कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा थानेसर सीट से उम्मीदवार हैं. उनका मुकाबला बीजेपी विधायक सुभाष सुधा और इनेलो के कलावती सेन से है.
  14. पंचकूला विधानसभा
    पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन पंचकूला से चुनाव मैदान में हैं. उनकी कांग्रेस में वापसी हुई है. पिछला चुनाव उन्होंने हजकां की टिकट पर हिसार जिले से लड़ा था. यहां उनका मुकाबला बीजेपी विधायक ज्ञान चंद गुप्ता से है. इनेलो ने करुणदीप चौधरी को टिकट दी है.
  15. उचाना कलां विधानसभा
    बीजेपी विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेमलता एक फिर इस सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. इस बार दुष्यंत चौटाला उन्हें कड़ी टक्कर देंगे. वहीं कांग्रेस ने बलराम कटवाल को टिकट दिया है.
    hot constituencies of haryana
    जेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला
  16. बाढड़ा विधानसभा
    पूर्व विधायक नैना चौटाला इस बार डबवाली के बजाय बाढड़ा सीट से किस्मत अजमा रही हैं. उनका मुकबला पूर्व सीएम बंसीलाल के बेटे रणबीर महेंद्रा और भाजपा विधायक सुखबीर मांढी से है.
    hot constituencies of haryana
    जेजेपी उम्मीदवार नैना चौटाला

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए सभी महारथीने चुनावी दंगल में कूद लगा चुके हैं. वैसे तो 90 की 90 विधानसभा सीटों पर इस बार कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा, लेकिन इस बार ऐसी 18 सीटें हैं जहां उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी.

कहां कौन है किसकी टक्कर में ?

  1. करनाल विधानसभा
    सबसे पहले बात करते हैं करनाल विधानसभा सीट की. मुख्यमंत्री मनोहर लाल के गृह क्षेत्र की वजह से ये सीट हॉट बन चुकी है. सीएम मनोहर लाल दूसरी बार करनाल सीट से मैदान में हैं. वो 2014 में यहीं से पहला चुनाव लड़कर जीते और सीएम बने थे. सीएम की टक्कर में कांग्रेस ने अल्पसंख्यक बोर्ड के पूर्व चेयरमैन त्रिलोचल सिंह को मैदान उतारा है. वहीं जेजेपी की ओर से पूर्व बीएसएफ जवान तेज बहादुर चुनाव लड़ रहे हैं.
    hot constituencies of haryana
    बीजेपी उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर
  2. गढ़ी सांपला-किलोई विधानसभा
    अब बात करतें है पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह के गढ़ रोहतक की गढ़ी सांपला किलोई सीट की. इस बार भी कांग्रेस की तरफ से भूपेंद्र सिंह हुड्डा मैदान में हैं. उनकी टक्कर में बीजेपी ने सतीश नांदल को प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि नांदल इनेलो छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. वहीं जेजेपी ने यहां से डॉ. संदीप हुड्डा और इनेलो ने कृष्ण कौशिक को टिकट दी है.
    hot constituencies of haryana
    कांग्रेस उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा
  3. ऐलानाबाद विधानसभा
    पूर्व नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला एक बार फिर ऐलनाबाद से ताल ठोक रहे हैं. यहां से बीजेपी ने फिर पवन बेनीवाल और कांग्रेस ने भरत सिंह बेनीवाल को टिकट दिया है.
  4. अंबाला कैंट विधानसभा
    बीजेपी ने इस बार भी अनिल विज को टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस की ओर से वेणु सिंगला अग्रवाल और पूर्व मंत्री निर्मल सिंह की बेटी चित्रा सरवारा यहां से निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरी हैं. इनेलो ने ओंकार सिंह को अंबाला कैंट से टिकट दिया है.
    hot constituencies of haryana
    बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज
  5. महेंद्रगढ़ विधानसभा
    शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा महेंद्रगढ़ सीट से चुनाव मैदान में है. कांग्रेस ने पूर्व सीपीएस राव दान सिंह को टिकट दिया है. जबिके जेजेपी ने राव रमेश और इनेलो ने राजेंद्र शेखावत पर दांव खेला है.
  6. सोनीपत विधानसभा
    इस सीट से शहरी निकाय मंत्री कविता जैन तीसरी बार चुनाव लड़ रही हैं. कांग्रेस ने कविता जैन की टक्कर में सुरेंद्र पंवार, जेजेपी ने अमिल बिंदल और इनेलो ने बालकृष्ण शर्मा को उतारा है.
    hot constituencies of haryana
    बीजेपी उम्मीदवार कविता जैन
  7. इसराना विधानसभा
    परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार इसराना से फिर मैदान में हैं. वो पिछली बार इनेलो छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. उनके मुकाबले कांग्रेस ने बलबीर वाल्मीकि और इनेलो ने रवि कल्सन को टिकट दिया है.
  8. बादली विधानसभा
    कृषि मंत्री ओपी धनखड़ बादली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने उनकी टक्कर में कुल्दीप वत्स और इनेलो ने बादली से महावीर गुलिया को चुनाव मैदान में उतारा है.
  9. नारनौंद विधानसभा
    वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु फिर नारनौंद से चुनावी ताल ठोक रहे हैं. वो 2014 में पहली बार जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. उनके मुकाबले कांग्रेस ने बलजीत सिहाग और इनेलो ने युवा नेता जस्सी पेटवाड़ को प्रत्याशी बनाया है.
  10. तोशाम विधानसभा
    पूर्व सीएलपी लीडर किरण चौधरी पूर्व सीएम बंसीलाल की विरासत को संभालते हुए फिर तोशाम से चुनाव लड़ रही हैं. इस बार किरण चौधरी की टक्कर बीजेपी के शशिरंजन परमार और इनेलो की कमला रानी से है.
    hot constituencies of haryana
    कांग्रेस उम्मीदवार किरण चौधरी
  11. रोहतक विधानसभा
    रोहतक विधानसभा सीट से सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर फिर चुनाव लड़ रहे हैं. इस बार उनका मुलाबला कांग्रेस के पूर्व विधायक बीबी बत्रा, जेजेपी के राजेश सैनी और इनेलो के पुनीत मयाना से होगा.
  12. आदमपुर विधानसभा
    कांग्रेस ने एक बार फिर इस सीट पर कुलदीप बिश्नोई को टिकट दिया हैं. जिन्हें इस बार बीजेपी की ओर से टिक टॉक फेम और महिला मोर्चा उपाध्यक्ष सोनाली फौगाट कुलदीप बिश्नोई को टक्कर दे रही हैं. वहीं इनेलो की ओर से राजेश गोदारा चुनावी मैदान में हैं.
    hot constituencies of haryana
    कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप बिश्नोई
  13. थानेसर विधानसभा
    इनेलो से कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा थानेसर सीट से उम्मीदवार हैं. उनका मुकाबला बीजेपी विधायक सुभाष सुधा और इनेलो के कलावती सेन से है.
  14. पंचकूला विधानसभा
    पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन पंचकूला से चुनाव मैदान में हैं. उनकी कांग्रेस में वापसी हुई है. पिछला चुनाव उन्होंने हजकां की टिकट पर हिसार जिले से लड़ा था. यहां उनका मुकाबला बीजेपी विधायक ज्ञान चंद गुप्ता से है. इनेलो ने करुणदीप चौधरी को टिकट दी है.
  15. उचाना कलां विधानसभा
    बीजेपी विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेमलता एक फिर इस सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. इस बार दुष्यंत चौटाला उन्हें कड़ी टक्कर देंगे. वहीं कांग्रेस ने बलराम कटवाल को टिकट दिया है.
    hot constituencies of haryana
    जेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला
  16. बाढड़ा विधानसभा
    पूर्व विधायक नैना चौटाला इस बार डबवाली के बजाय बाढड़ा सीट से किस्मत अजमा रही हैं. उनका मुकबला पूर्व सीएम बंसीलाल के बेटे रणबीर महेंद्रा और भाजपा विधायक सुखबीर मांढी से है.
    hot constituencies of haryana
    जेजेपी उम्मीदवार नैना चौटाला
Intro:Body:

हरियाणा विधानसभा चुनाव के रण में इस बार 18 विधानसभा सीटों पर प्रदेश की जनता की नजरें टिकी हैं और इन सीटों पर 18 दिग्गजों को इम्तिहान होगा। हरियाणा की सत्ता पाने के लिए चुनावी रण सज चुका है। भाजपा, कांग्रेस, इनेलो, जजपा, लोसुपा, आप, बसपा इत्यादि दलों के उम्मीदवार मैदान में उतर चुके हैं। निर्दलीय चुनाव लड़ने वालों का आंकड़ा भी कम नहीं है। नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और सात अक्टूबर को नाम वापसी के साथ ही चुनाव प्रचार जोर पकड़ लेगा। चुनाव मैदान में कुल कितने प्रत्याशी उतरे हैं, इसकी स्थिति भी साफ हो जाएगी। विधानसभा पहुंचने के लिए चुनाव लड़ने वालों में 18 ऐसे बड़े चेहरे हैं, जिनके चुनाव परिणाम पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी।



वैसे तो सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों से जनता की अपने-अपने क्षेत्र के लिए उम्मीदें रहेंगी, लेकिन सरकार में भागीदारी कर चुके या करने वाले नेताओं से आमजन की इच्छाएं कुछ ज्यादा ही जुड़ी होती हैं। इनमें अनेक चेहरे ऐसे भी हैं, जिन्होंने सरकार के साथ ही संसद में भी अपनी अहम भूमिका निभाई है।



अब देखना ये है कि इनमें से कितने जनता जर्नादन की उम्मीदों पर खरा उतर पाते हैं। सभी बड़े चेहरों को जीत हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी, चूंकि हरियाणा की जनता अपने हिसाब से ही जनादेश देती है। किसे कब मजा चखा दे, कुछ मालूम नहीं।



धुरंधरों को किससे मिल रही चुनौती



. सीएम मनोहर लाल दूसरी बार करनाल सीट से मैदान में हैं। वह 2014 में यहीं से पहला चुनाव लड़कर जीते और सीएम बने थे। कांग्रेस ने उनके मुकाबले अल्पसंख्यक बोर्ड के पूर्व चेयरमैन त्रिलोचल सिंह को उतारा है। पूर्व फौजी तेज बहादुर भी जजपा के टिकट पर यहां से चुनाव लड़ रहे हैं।



. पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा फिर गढ़ी सांपला किलोई से चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा ने यहां सतीश नांदल को प्रत्याशी बनाया है। नांदल इनेलो छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। जजपा ने यहां से डॉ. संदीप हुड्डा व इनेलो ने कृष्ण कौशिक को टिकट दी है।



. शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा महेंद्रगढ़ सीट से चुनाव मैदान में है। कांग्रेस ने यहां से पूर्व सीपीएस राव दान सिंह को टिकट दी है। जजपा ने राव रमेश व इनेलो ने राजेंद्र शेखावत को मैदान में उतारा है।



. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज परंपरागत सीट अंबाला कैंट से ताल ठोक रहे हैं। कांग्रेस ने यहां से वेणु सिंगला अग्रवाल को उतारा है। पूर्व मंत्री निर्मल सिंह की बेटी चित्रा सरवारा यहां से निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरी हैं। इनेलो ने ओंकार सिंह को टिकट दी है।



. शहरी निकाय मंत्री कविता जैन तीसरी बार सोनीपत से चुनाव लड़ रही हैं। 2014 में यहीं से दूसरी बार जीतकर मनोहर लाल सरकार में मंत्री बनी। कांग्रेस ने सुरेंद्र पंवार को टिकट दी है। इनेलो ने बालकृष्ण शर्मा व जजपा ने अमित बिंदल को उतारा है।



. विधायक व पूर्व मंत्री रणदीप सुरजेवाला कैथल से ही दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं। रणदीप ने जींद उपचुनाव भी लड़ा था, लेकिन तीसरे स्थान पर रहे। उनके मुकाबले भाजपा ने लीला राम गुर्जर को उतारा है। कैथल से इनेलो ने अनिल तंवर टिकट दी है।



. परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार इसराना से फिर मैदान में हैं। पिछली बार इनेलो छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। उनके मुकाबले कांग्रेस ने बलबीर बाल्मिकी को प्रत्याशी बनाया है। इनेलो ने रवि कल्सन को टिकट दी है।



. वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु फिर नारनौंद से मैदान में हैं, 2014 में वह पहली बार जीतकर विधानसभा पहुंचे और वित्त मंत्री का अहम ओहदा पाया। यहां कांग्रेस ने बलजीत सिहाग को उतारा है। इनेलो ने युवा नेता जस्सी पेटवाड़ को प्रत्याशी बनाया है।



. कृषि मंत्री ओपी धनखड़ बादली सीट से ही चुनाव लड़ रहे हैं। 2014 में पहली बार यहां से जीते और सरकार में मंत्री पद पाया। कांग्रेस ने उनके मुकाबले कुल्दीप वत्स को टिकट दी है। इनेलो ने बादली से महावीर गुलिया को चुनाव मैदान में उतारा है।



. सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर फिर रोहतक सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। 2014 में पहली बार जीते और मंत्री बने। कांग्रेस ने पूर्व विधायक बीबी बत्रा को टिकट दी है। जजपा ने राजेश सैनी व इनेलो ने पुनीत मयाना को उतारा है।



. पूर्व सीएलपी लीडर किरण चौधरी अपनी परंपरागत सीट तोशाम से से चुनाव लड़ रही हैं। पूर्व सीएम बंसीलाल की विरासत को संभाला हुआ है। भाजपा ने यहां से शशिरंजन परमार को टिकट दी है। इनेलो कमला रानी को टिकट दी है।



. विधायक कुलदीप बिश्नोई फिर आदमपुर से किस्मत आजमा रहे हैं, भाजपा ने यहां से टीवी कलाकार व महिला मोर्चा उपाध्यक्ष सोनाली फौगाट को प्रत्याशी बनाया है। इनेलो ने राजेश गोदारा को टिकट दी है।



. पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन पंचकूला से चुनाव मैदान में हैं। उनकी कांग्रेस में वापसी हुई है। पिछला चुनाव उन्होंने हजकां की टिकट पर हिसार जिले से लड़ा था। यहां उनका मुकाबला भाजपा विधायक ज्ञान चंद गुप्ता से है। इनेलो ने करुणदीप चौधरी को टिकट दी है।



. पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा थानेसर सीट से कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। अरोड़ा ने कुछ दिन पहले ही कांग्रेस का दामन थामा है। इससे पहले इनेलो में किस्मत आजमाते रहे। उनका मुकाबला भाजपा विधायक सुभाष सुधा से है। इनेलो ने कलावती सेन को टिकट दी है।



. पूर्व नेता प्रतिपक्ष व विधायक अभय चौटाला ऐलनाबाद से ताल ठोक रहे हैं। बीते चुनाव में भी वह यहीं से जीते थे। यहां से भाजपा ने फिर पवन बेनीवाल और कांग्रेस ने भरत सिंह बेनीवाल को टिकट दी है।



. पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला उचाना कलां से फिर मैदान में हैं। पिछला चुनाव इनेलो सांसद रहते लड़ा था, लेकिन बीरेंद्र चौधरी की पत्नी प्रेमलता से हार गए थे। इस बार भी उनका मुकाबला प्रेमलता से है। दुष्यंत इस बार जजपा से मैदान में हैं। कांग्रेस ने बलराम कटवाल को टिकट दी है।



. पूर्व विधायक नैना चौटाला इस बार डबवाली के बजाए बाढड़ा से मैदान में उतरी हैं। पिछला चुनाव उन्होंने डबवाली से जीता था। उनका मुकबला पूर्व सीएम बंसीलाल के सपुत्र रणबीर महेंद्रा व भाजपा विधायक सुखबीर मांढी से है।



. पूर्व भाजपा सांसद राजकुमार सैनी गोहाना से चुनाव मैदान में उतरे हैं। उन्होंने अपना अलग राजनीतिक दल लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी बनाई है। गोहाना में उनका मुकाबला कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक व भाजपा के तीर्थ सिंह राणा से है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.