चंडीगढ़: हरियाणा में कोविड वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से आंकड़े जारी किए गए हैं. विभाग की तरफ से वैक्सीनेशन के जो आंकड़े जारी किए गए है उसके अनुसार चौथे दिन प्रदेश भर में 1583 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है.
चौथे दिन 10 जिलों में 29 सेशन हुए और अबतक हरियाणा में 4 दिनों में कुल 30225 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
आंकड़ों पर एक नजर:
- अंबाला में 1 सेशन में 60 लोगों को वैक्सीन लगी
- फतेहाबाद में 3 सेशन में 104 लोगों को वैक्सीन लगी
- हिसार में 11 सेशन में 657 लोगों को वैक्सीन लगी
- झज्जर में 1 सेशन में 35 लोगों को वैक्सीन लगी
- करनाल में 2 सेशन में 133 लोगों को वैक्सीन लगी
- कुरुक्षेत्र में 2 सेशन में 109 लोगों को वैक्सीन लगी
- पंचकूला में 1 सेशन में 49 लोगों को वैक्सीन लगी
- पानीपत में 1 सेशन में 50 लोगों को वैक्सीन लगी
- रोहतक में 1 सेशन में 89 लोगों को वैक्सीन लगी
- सोनीपत में 6 सेशन में 387 लोगों को वैक्सीन लगी
ये भी पढ़िए: हिसार में कोविड पोर्टल में खामी, चंडीगढ़ भेजी गई रिपोर्ट
गौरतलब है कि अवकाश के चलते महज 10 जिलों में ही वैक्सीनेशन के सेशन लगाए गए थे. हालांकि विभाग की तरफ से कितने लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था, इसली जानकारी नहीं दी गई है.