चंडीगढ़: सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें कहा जा रहा है कि चंडीगढ़ के सेक्टर-16 स्थित सरकारी अस्पताल में करीब 150 डॉक्टर और स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा ने इस खबर का खंडन करते हुए कहा है कि ये खबर झूठ है. इस पर कोई भी विश्वास ना करें.
बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर से संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कोरोना का नया वैरिएंट यूके स्ट्रेन ज्यादा खतरनाक साबित हो रहा है. इसके लेकर सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रही है. मनोज परिदा ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की है.