ETV Bharat / state

मंगलवार को मिले 2493 नए मरीज, 26 लोगों की हुई मौत - हरियाणा हिंदी न्यूज

हरियाणा में मंगलवार को करीब 2493 नए मरीज मिले, वहीं 2454 मरीज ठीक हुए. प्रदेश में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या भी 1000 से अधिक हो गई है. जिनमें से 26 की मौत मंगलवार को हुई.

15 september latest corona update haryana
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 9:04 PM IST

चंडीगढ़: अनलॉक में मिली छूट के बाद से प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. करीब दो हफ्ते से प्रदेश में हर रोज 2 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. वहीं कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या भी काफी तेजी से बढ़ रही है. प्रदेश में अब तक 98 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं.

मंगलवार को हरियाणा में 2493 नए मरीज मिले. इनमें 324 गुरुग्राम, 270 फरीदाबाद, 190 अंबाला, 195 हिसार, 181 पंचकूला, 173 फतेहाबाद, 151 रोहतक, 145 कुरुक्षेत्र और 121 पानीपत मिले. प्रदेश में अब तक 98,622 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. हरियाणा में इस समय कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 20,430 है.

15 september latest corona update haryana
हरियाणा में कोरोना एक्टिव मरीज

हरियाणा में रिकवरी रेट भी अच्छा चल रहा है. प्रदेश में अब तक 98,622 मरीजों में से 77,166 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जिनमें से 2454 मरीज मंगलवार को ठीक हुए. मंगलवार को ठीक होने वाले मरीजों में 415 पानीपत, 317 करनाल, 253 फरीदाबाद, 227 जींद, 200 गुरुग्राम, 176 सोनीपत, 128 यमुनानगर, 105 अंबाला, 104 रोहतक और 94 कुरुक्षेत्र में मिले. प्रदेश में अब तक करीब 78.24 प्रतिशत मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

15 september latest corona update haryana
हरियाणा में जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीज

वहीं हरियाणा में अब तक 15 लाख 36 हजार 656 मरीजों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 14 लाख 31 हजार 486 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 6548 मरीजों की रिपोर्ट आनी बाकी है. प्रदेश में 1026 मरीज अब तक कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं. जिनमें 719 महिलाएं और 307 पुरुष शामिल हैं. वहीं प्रदेश में 329 मरीजों की हालत गंभीर है, जिनमें से 272 ऑक्सीजन सपोर्ट और 57 वेंटिलेटर पर हैं.

ये भी पढ़ें:-सिरसा: विजिलेंस ने दो रोडवेज कर्मचारियों को रिश्वत लेते पकड़ा

चंडीगढ़: अनलॉक में मिली छूट के बाद से प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. करीब दो हफ्ते से प्रदेश में हर रोज 2 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. वहीं कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या भी काफी तेजी से बढ़ रही है. प्रदेश में अब तक 98 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं.

मंगलवार को हरियाणा में 2493 नए मरीज मिले. इनमें 324 गुरुग्राम, 270 फरीदाबाद, 190 अंबाला, 195 हिसार, 181 पंचकूला, 173 फतेहाबाद, 151 रोहतक, 145 कुरुक्षेत्र और 121 पानीपत मिले. प्रदेश में अब तक 98,622 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. हरियाणा में इस समय कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 20,430 है.

15 september latest corona update haryana
हरियाणा में कोरोना एक्टिव मरीज

हरियाणा में रिकवरी रेट भी अच्छा चल रहा है. प्रदेश में अब तक 98,622 मरीजों में से 77,166 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जिनमें से 2454 मरीज मंगलवार को ठीक हुए. मंगलवार को ठीक होने वाले मरीजों में 415 पानीपत, 317 करनाल, 253 फरीदाबाद, 227 जींद, 200 गुरुग्राम, 176 सोनीपत, 128 यमुनानगर, 105 अंबाला, 104 रोहतक और 94 कुरुक्षेत्र में मिले. प्रदेश में अब तक करीब 78.24 प्रतिशत मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

15 september latest corona update haryana
हरियाणा में जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीज

वहीं हरियाणा में अब तक 15 लाख 36 हजार 656 मरीजों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 14 लाख 31 हजार 486 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 6548 मरीजों की रिपोर्ट आनी बाकी है. प्रदेश में 1026 मरीज अब तक कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं. जिनमें 719 महिलाएं और 307 पुरुष शामिल हैं. वहीं प्रदेश में 329 मरीजों की हालत गंभीर है, जिनमें से 272 ऑक्सीजन सपोर्ट और 57 वेंटिलेटर पर हैं.

ये भी पढ़ें:-सिरसा: विजिलेंस ने दो रोडवेज कर्मचारियों को रिश्वत लेते पकड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.