चंडीगढ़: सरकार की ओर से मिली छूट के बाद से हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. गुरुवार को प्रदेश में 1313 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. हालांकि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के हालात में काफी सुधार दिख रहा है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या में काफी गिरावट आ रही है.
गुरुवार को सबसे ज्यादा 208 मरीज गुरुग्राम में मिले. वहीं फरीदाबाद 162, हिसार 164, कुरुक्षेत्र 39, सोनीपत 94 और 82 पंचकूला मे मिले. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 129912 हो गई है. जिनमें से इस समय 13472 एक्टिव मरीज हैं. बाकी ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.
2161 मरीज हो चुके हैं ठीक
प्रदेश में गुरुवार को 2161 मरीज ठीक हुए. इनमें 243 गुरुग्राम, 246 फरीदाबाद, 180 कुरुक्षेत्र, 137 सोनीपत, 111 अंबाला, 44 पानीपत और 91 पंचकूला में ठीक हुए है. प्रदेश में अब तक 115038 से अधिक मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. गुरुवार को ठीक हुए मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वारंटीन किया है. प्रदेश का रिकवरी रेट भी बढ़कर 88.55 प्रतिशत हो गया है.
कुल 1402 लोगों की हो चुकी है मौत
गुरुवार को 20 लोगों की मौत कोरोना से हुई. अब तक 1402 मरीज की मौत कोरोना से हो चुकी है. गुरुवार को मरने वालों में 4 पानीपत, 1 यमुनानगर, 1 झज्जर, 1 गुरुग्राम, 2 फरीदाबाद, 1 करनाल, 3 हिसार, 1 सिरसा, 2 फतेहाबाद, 1 अंबाला से हैं. इस समय 317 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 269 ऑक्सीजन सपोर्ट और 48 वेंटिलेटर पर हैं.
6473 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 1947071 लोगों के सैंपल लिए. जिनमें से 1810686 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 6473 की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं अब तक मिले 129912 मरीजों में से 115038 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. प्रदेश में इस समय 30 दिन में डबल हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-हाथरस गैंगरेप: चंडीगढ़ में लोगों ने यूपी सरकार और प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन