हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक आज
आज शाम 5 बजे हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक होगी. मंत्रिमंडल की बैठक में हरियाणा विधानसभा के मॉनसून सत्र को लेकर चर्चा होगी.
प्रदेशभर में हरियाणा कांग्रेस का बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन आज
हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार के खिलाफ कांग्रेस प्रदेशभर में प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस का आरोप है कि इस गठबंधन की सरकार में शराब घोटाला, रजिस्ट्री घोटाला और चावल घोटाला हुआ है. जिसके विरोध में कांग्रेस प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस ने मांग की है कि इन सब घोटालों की जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज से हो.
PM मोदी लॉन्च करेंगे खास टैक्स प्रोग्राम
पीएम मोदी 13 अगस्त को ईमानदार करदाताओं के लिए एक खास टैक्स प्रोग्राम लॉन्च करेंगे. जिसका नाम पारदर्शी टैक्स व्यवस्था है. इसके लिए एक खास टैगलाइन 'पारदर्शी कराधान - ईमानदार का सम्मान' दी गई है. इस मौके पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद रहेंगी.
आज हो सकती है राजस्थान कांग्रेस विधायक दल की बैठक
कांग्रेस के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल जयपुर पहुंच चुके हैं. वेणुगोपाल गहलोत और सचिन पायलट के साथ बातचीत कर सकते हैं. जिसके बाद दोनों गुटों के विधायकों के साथ विधायक दल की बैठक हो सकती है. लेकिन अभी तक समय को लेकर सस्पेंस बना हुआ है.
आज होगी भाजपा विधायक दल की बैठक, वसुंधरा राजे भी होंगी शामिल
प्रदेश के सियासी माहौल को देखते हुए गुरुवार को भाजपा विधायक दल की बैठक होगी. बैठक में 14 अगस्त से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी शामिल होंगी
आज बसपा विधायकों के विलय को लेकर SC और HC में अहम सुनवाई
बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय को लेकर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट में मदन दिलावर की एसएलपी पर सुनवाई होगी. वहीं हाईकोर्ट में स्पीकर के आदेश पर स्टे को लेकर बसपा की तरफ से दायर याचिका को लेकर सुनवाई होगी.
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सीएम केजरीवाल को सौंपेंगे ज्ञापन
नगर निगम के सफाईकर्मियों को कोरोना वॉरियर्स की श्रेणी में शामिल करने को लेकर गुरुवार को दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी सीएम केजरीवाल को ज्ञापन सौंपेंगे. साथ ही अगर 1 करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग की जाएगी.
आज कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी का होगा अंतिम संस्कार
गाजियाबाद की हिंडन नदी के किनारे कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी का अंतिम संस्कार गुरुवार को होगा. 12 अगस्त को राजीव त्यागी की हार्ट अटैक से डेथ हो गई थी. राजीव त्यागी एक टीवी चैनल की डिबेट में शामिल थे तभी उनकी तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उनकी मौत हो गई.