चंडीगढ़: लॉकडाउन के बाद से चंडीगढ़ में फंसे प्रवासियों को निकालने का काम लगातार जारी है. जिसके लिए हर रोज चंडीगढ़ स्टेशन से ट्रेनों को रवाना किया जा रहा है. मंगलवार को चंडीगढ़ से बिहार के भागलपुर के लिए ट्रेन रवाना की गई, जिसमें करीब 1200 प्रवासियों को उनके घर भेजा गया.
इसके अलावा हर रोज चंडीगढ़ से एक ट्रेन को उत्तर प्रदेश के लिए भी रवाना किया जा रहा है. मंगलवार रात को उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के लिए भी ट्रेन को रवाना किया जाएगा. इससे पहले सोमवार को भी दिन में बिहार के किशनगंज और रात को उत्तर प्रदेश के हरदोई के लिए ट्रेन भेजी जा चुकी है.
इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर मौजूद नोडल अधिकारी ने बताया कि प्रवासियों को चंडीगढ़ से निकालने के लिए पूरी सावधानी बरती जा रही है. इन लोगों का पहले मेडिकल टेस्ट करवाया जाता है और इन्हें खाना भी मुहैया करवाया जा रहा है. इसके बाद इन्हें चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन लाया जाता है, जहां से ट्रेन में बैठाकर प्रवासियों को उनके गृह जिले में भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़िए: कुरुक्षेत्र के बाद हिसार भी हुआ कोरोना फ्री, जिले में मिले चारों संक्रमित हुए ठीक
नोडल अधिकारी ने बताया कि सोमवार से चंडीगढ़ स्टेशन से हर रोज दो ट्रेनों को रवाना किया जाता है. दोपहर को एक ट्रेन बिहार के लिए भेजी जाती है और फिर रात 9 बजे एक ट्रेन को उत्तर प्रदेश के लिए रवाना किया जाता है.