चंडीगढ़ः केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. चंडीगढ़ का बापूधाम कोरोना हॉटस्पॉट बनकर उभरा है. शुक्रवार को चंडीगढ़ में कोरोना वायरस के 13 और नए मरीज सामने आए हैं जिनमें से 12 मरीज बापूधाम के हैं. इसके साथ ही चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 87 हो गई है.
बापूधाम बना हॉटस्पॉट
शुक्रवार को कोरोना के 13 और मरीज मिले हैं. जिनमें 12 बापूधाम और एक सेक्टर 30 का है. प्रशासन ने बापूधाम कॉलोनी को हॉटस्पॉट मानते हुए सील कर दिया है. इसके अलावा लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सेक्टर 30 बी को भी सील किया जा सकता है.
चार दिनों में दोगुनी हुई मरीजों की संख्या
बता दें कि इन दोनों सेक्टर्स में पिछले चार दिन में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर दोगुनी हो गई है. बापूधाम से मकान नंबर 535 में सात मरीज मिले हैं. मकान नम्बर 541 से चार कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या से चंडीगढ़ प्रशासन चिन्तित है.
चंडीगढ़ में कोरोना के कुल केस-87
ठीक हुए-17
एक्टिव केस-70
ये भी पढ़ेंः फरीदाबाद और सोनीपत हुआ रेड जोन घोषित, 18 जिले औरेंज जोन में शामिल