ETV Bharat / state

हरियाणा को मिली केंद्रीय सुरक्षा बलों की 10 अतिरिक्त कंपनियां, कुल 130 कंपनियां संभालेंगी मोर्चा - हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की 10 अतिरिक्त कंपनियां मिली हैं. इसी के साथ ही कुल 130 कंपनियां विधानसभा चुनाव पर पैनी नजर बनाएगी रखेगी.

हरियाणा को मिली केंद्रीय सुरक्षा बलों की 10 अतिरिक्त कंपनियां
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 10:43 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 की तैयारियां आखिरी चरण में हैं. चुनाव के लिए हरियाणा प्रशासन की ओर से खास इंतजाम किए गए हैं. विधानसभा चुनाव के लिए केंद्र ने अर्धसैनिक बलों की 10 अतिरिक्त कंपिनायां हरियाणा को दी हैं.

130 केंद्रीय सुरक्षा बलों की कंपनियां संभालेंगी मोर्चा
चुनाव के लिए पुलिस के साथ-साथ 130 केंद्रीय सुरक्षा बलों की कंपनियां सुरक्षा का मोर्चा संभालेंगी. कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाए रखने के लिए केंद्र सरकार की ओर से अर्धसैनिक बलों की 10 अतिरिक्त कंपनियां भी आवंटित की गई हैं. इस अतिरिक्त तैनाती के साथ, राज्य में उपलब्ध केंद्रीय सुरक्षा बलों की कुल संख्या 130 हो गई है.

हरियाणा पुलिस चुनाव के लिए तैयार
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से विधानसभा चुनाव के लिए सीआरपीएफ और एसएसबी की दो-दो, सीआईएसएफ की एक और कर्नाटक एसएपी/आईआरबी की पांच कंपनी को हरियाणा भेजा गया है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय सुरक्षा बलों की 130 कंपनियों के साथ हरियाणा पुलिस राज्य विधानसभा के लिए स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

ये भी पढ़िए: कांग्रेस ने युवाओं को लुभाने के लिए चला बड़ा दांव, संकल्प-पत्र में किए ये बड़े वादे

केंद्र की ओर से 130 कंपनियां हरियाणा भेजी गई हैं, उनमें सोनीपत जिले में 10, रोहतक और फरीदाबाद जिले में 9-9, जींद में 8, झज्जर, भिवानी, हिसार, सिरसा और नूंह में 7-7 और कैथल और पलवल जिले में 6-6 कंपनी की तैनाती की जाएगी.

पड़ोसी राज्य नाकों पर करेंगे ज्यादा पुलिसबल तैनात
विर्क ने बताया कि एहतियात के तौर पर चुनाव से पहले अंतर-राज्यीय सीमाओं की सीलिंग सुनिश्चित करने के लिए पड़ोसी राज्यों से उनके एरिया में अधिकतम पुलिसबल की तैनाती की भी मांग की है . इसके अलावा, इस बार एक पुलिसकर्मी को भी मतदान के आखिरी 72 घंटों में गैरकानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए पड़ोसी राज्यों की पुलिस टीमों के साथ तैनात किया जाएगा.

बोर्डर होंगे पूरी तरह से सील
नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि पुलिस महानिदेशक पड़ोसी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पुलिस प्रमुखों से मतदान शुरू होने के 72 घंटे पहले अंतर-राज्यीय सीमा पर ज्यादा से ज्यादा बलों को तैनात करने का आग्रह कर चुके हैं. इसके साथ ही अंतर-राज्यीय नाकों और चैक-पोस्ट की सीलिंग भी सुनिश्चित की जा चुकी है.

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 की तैयारियां आखिरी चरण में हैं. चुनाव के लिए हरियाणा प्रशासन की ओर से खास इंतजाम किए गए हैं. विधानसभा चुनाव के लिए केंद्र ने अर्धसैनिक बलों की 10 अतिरिक्त कंपिनायां हरियाणा को दी हैं.

130 केंद्रीय सुरक्षा बलों की कंपनियां संभालेंगी मोर्चा
चुनाव के लिए पुलिस के साथ-साथ 130 केंद्रीय सुरक्षा बलों की कंपनियां सुरक्षा का मोर्चा संभालेंगी. कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाए रखने के लिए केंद्र सरकार की ओर से अर्धसैनिक बलों की 10 अतिरिक्त कंपनियां भी आवंटित की गई हैं. इस अतिरिक्त तैनाती के साथ, राज्य में उपलब्ध केंद्रीय सुरक्षा बलों की कुल संख्या 130 हो गई है.

हरियाणा पुलिस चुनाव के लिए तैयार
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से विधानसभा चुनाव के लिए सीआरपीएफ और एसएसबी की दो-दो, सीआईएसएफ की एक और कर्नाटक एसएपी/आईआरबी की पांच कंपनी को हरियाणा भेजा गया है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय सुरक्षा बलों की 130 कंपनियों के साथ हरियाणा पुलिस राज्य विधानसभा के लिए स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

ये भी पढ़िए: कांग्रेस ने युवाओं को लुभाने के लिए चला बड़ा दांव, संकल्प-पत्र में किए ये बड़े वादे

केंद्र की ओर से 130 कंपनियां हरियाणा भेजी गई हैं, उनमें सोनीपत जिले में 10, रोहतक और फरीदाबाद जिले में 9-9, जींद में 8, झज्जर, भिवानी, हिसार, सिरसा और नूंह में 7-7 और कैथल और पलवल जिले में 6-6 कंपनी की तैनाती की जाएगी.

पड़ोसी राज्य नाकों पर करेंगे ज्यादा पुलिसबल तैनात
विर्क ने बताया कि एहतियात के तौर पर चुनाव से पहले अंतर-राज्यीय सीमाओं की सीलिंग सुनिश्चित करने के लिए पड़ोसी राज्यों से उनके एरिया में अधिकतम पुलिसबल की तैनाती की भी मांग की है . इसके अलावा, इस बार एक पुलिसकर्मी को भी मतदान के आखिरी 72 घंटों में गैरकानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए पड़ोसी राज्यों की पुलिस टीमों के साथ तैनात किया जाएगा.

बोर्डर होंगे पूरी तरह से सील
नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि पुलिस महानिदेशक पड़ोसी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पुलिस प्रमुखों से मतदान शुरू होने के 72 घंटे पहले अंतर-राज्यीय सीमा पर ज्यादा से ज्यादा बलों को तैनात करने का आग्रह कर चुके हैं. इसके साथ ही अंतर-राज्यीय नाकों और चैक-पोस्ट की सीलिंग भी सुनिश्चित की जा चुकी है.

Intro:एंकर -
हरियाणा में विधानसभा चुनाव में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं । पुलिस के साथ साथ 130 केंद्रीय सुरक्षा बलों की कंपनियां सुरक्षा का मोर्चा संभालेंगी । कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाए रखने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा अर्धसैनिक बलों की 10 अतिरिक्त कंपनियां आंबटित की गई हैं । इस अतिरिक्त तैनाती के साथ, राज्य में उपलब्ध केंद्रीय सुरक्षा बलों की कुल संख्या 130 हो गई है । अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा विधानसभा चुनाव के लिए सीआरपीएफ और एसएसबी की दो-दो, सीआईएसएफ की एक और कर्नाटक एसएपी/आईआरबी की पांच कंपनी को हरियाणा भेजा गया है । उन्होंने कहा कि केंद्रीय सुरक्षा बलों की 130 कंपनियों के साथ हरियाणा पुलिस राज्य विधानसभा के लिए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए पूरी तरह से तैयार है ।
सुरक्षा इंतजामों का विश्लेषण करने के बाद, उपलब्ध 130 केंद्रीय कंपनियों में से, सोनीपत जिले में 10, रोहतक और फरीदाबाद में 9-9, जींद में 8, झज्जर, भिवानी, हिसार, सिरसा और नूंह में 7-7 तथा कैथल और पलवल जिले में 6-6 कंपनी की तैनाती की जाएगी ।
Body:अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा विधानसभा चुनाव के लिए सीआरपीएफ और एसएसबी की दो-दो, सीआईएसएफ की एक और कर्नाटक एसएपी/आईआरबी की पांच कंपनी को हरियाणा भेजा गया है । उन्होंने कहा कि केंद्रीय सुरक्षा बलों की 130 कंपनियों के साथ हरियाणा पुलिस राज्य विधानसभा के लिए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। केंद्रीय बलों की तैनाती का उल्लेख करते हुए विर्क ने कहा कि पुलिस राज्य में संवेदनशील मतदान स्थलों की बारीकी से निगरानी कर रही है। सुरक्षा इंतजामों का विश्लेषण करने के बाद, उपलब्ध 130 केंद्रीय कंपनियों में से, सोनीपत जिले में 10, रोहतक और फरीदाबाद में 9-9, जींद में 8, झज्जर, भिवानी, हिसार, सिरसा और नूंह में 7-7 तथा कैथल और पलवल जिले में 6-6 कंपनी की तैनाती की जाएगी।

बोर्डर होगे पूरी तरह से सील ------
विर्क ने कहा कि पुलिस महानिदेशक, श मनोज यादव द्वारा पहले ही पडोसी राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के पुलिस प्रमुखों से मतदान शुरू होने के 72 घंटे पहले अंतर-राज्यीय सीमा पर अधिकतम बलों को तैनात करने के लिए अनुरोध किया जा चुका है। हम अंतर-राज्यीय नाकों व चैक-पोस्ट की सीलिंग सुनिश्चित करने के लिए अपने समकक्षों के साथ लगातार तालमेल बनाए हुए हैं। मतदान के दौरान व्यवधान पैदा करने के इरादे से असामाजिक तत्वों द्वारा घुसपैठ की किसी भी कोशिश को नाकाम करने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसके अतिरिक्त, मतदाताओं को नगदी व शराब आदि के प्रलोभन से लुभाने जैसी कुरीतियों पर रोक लगाने के लिए भी चैकसी की बढाई जा रही है।

पडोसी राज्य नाकों पर करेगे अधिकतम पुलिसबल तैनात -----
          विर्क ने कहा कि एहतियात के तौर पर चुनाव से पहले अंतर-राज्यीय सीमाओं की सीलिंग सुनिश्चित करने के लिए पड़ोसी राज्यों से उनके एरिया में अधिकतम पुलिसबल की तैनाती की भी मांग की है । इसके अलावा, इस बार एक पुलिसकर्मी को भी मतदान के आखिरी 72 घंटों में गैरकानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए पड़ोसी राज्यों की पुलिस टीमों के साथ तैनात किया जाएगा ।Conclusion:गौरतलब है कि पुलिस पूरी तरह से चुनाव को लेकर मुस्तेद है । वहीं दूसरी तरफ सेंट्रल फोर्सेस की 130 कंपनीयो की भी तैनाती जरूरत के हिसाब से की जाएगी ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.