अंबालाः जमातियों की तलाश में हरियाणा की मस्जिदों में होगी छानबीन
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज तबलीगी जमातियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है. अनिल विज ने अधिकारियो को पूरे प्रदेश में मस्जिदों की चेकिंग के आदेश दे दिए हैं.
नूंहः 5 दक्षिणी अफ्रीका नागरिकों समेत 300 सदस्यों को किया गया क्वांरटीन
हजरत निजामुद्दीन मरकज से नूंह जिले में आए दक्षिणी अफ्रीका के पांच तबलीगी जमातियों के साथ करीब 300 लोगों को प्रशासन की ओर से क्वारंटीन किया गया है. सभी की जांच रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है.
कैथलः निजामुद्दीन से आए 3 कोरोना संदिग्ध काबू
दिल्ली के निजामुद्दीन में मरकज से आए तीन व्यक्तियों को कैथल पुलिस ने ट्रेक कर कब्जे में लिया है. तीनों को कैथल सरकारी अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.
भिवानीः 8 कोरोना संदिग्धों को पुलिस ने किया क्वॉरंटाइन
भिवानी पहुंचे आठ जमातियों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने काबू किया है. आठों लोगों को लोहानी अस्पताल में क्वॉरेंटीन किया गया है.
अंबालाः निजामुद्दीन से 5 दर्जन जमाती पहुंचे अंबाला
दिल्ली निजामुद्दीन के मरकज के 5 दर्जन जमातियों के अंबाला पहुंचे की खबर सामने आई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से 4 जमातियों को आइसोलेट किया गया है.
करनालः NCR में डीजल की होम डिलीवरी शुरू
करनाल और एनसीआर क्षेत्र में जोमैटो और स्विगी की तर्ज पर डीजल की होम डिलीवरी शुरू हो गई है. फ्लूय हमसफर एप को डाउनलोड कर, डीजल की होम डिलीवरी करा सकते हैं.
चंडीगढ़ः सैनिटाइजर पर छपे सीएम और डिप्टी सीएम के फोटो
हरियाणा सरकार जल्द ही शराब की फैक्ट्रियों में तैयार सैनिटाइजर जनता तक पहुचाने की तैयारी में है . इन सैनिटाइजर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की तस्वीरें हैं..
गोहानाः योगेश्वर दत्त ने की अक्षय कुमार की तारीफ
ओलंपिक खिलाड़ी योगेश्वर दत्त ने फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार की तारीफ की है.. योगेश्वर ने कहा कि हमेशा से अक्षय कुमार लोगों की मदद के लिए आगे निकल कर आते हैं वो बहुत ही अच्छे इंसान हैं.
चंडीगढ़ः कोरोना के 29 में से 13 मरीज हुए ठीक
हरियाणा में पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना का मामला सामने नहीं आया है. साथ ही 29 एक्टिव केसों में से 13 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
चंडीगढ़ः हरियाणा में कोरोना के 16 एक्टिव केस
बुधवार शाम तक हरियाणा में सिर्फ 16 एक्टिव केस बचे हैं. वहीं देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,637 हो गई है.