चंडीगढ़: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 शुरू हो चुका है. जिसको लेकर पूरी दुनिया में काफी क्रेज है. भारत में भी लोग अपने-अपने तरीके से क्रिकेट के लिए अपने जुनून को दिखा रहे हैं. चंडीगढ़ में भी क्रिकेट के लिए जुनून सर चढ़ कर बोल रहा है. यहां चॉक से एक व्यक्ति ने क्रिकेट वर्ल्ड कप की ट्रॉफी बनाई है.
चंडीगढ़ के चॉक पर कारीगरी करने वाले बलराज ने एक साधारण से चॉक से ही क्रिकेट वर्ल्ड कप की ट्रॉफी बना दी. साथ ही उन्होंने चॉक से बैट और बॉल भी बनाया है. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम बेहतरीन प्रदर्शन करेगी और ट्रॉफी जीतगी.