चंडीगढ़: चीन से तिब्बत को आजादी दिलाने के लिए तिब्बत के लोग पूरे भारत में पैदल यात्रा निकाल कर भारत सरकार से मांग कर रहे हैं कि वो हस्तक्षेप करें ताकि चीन उनके देश से कब्जा हटा लें और 11वीं पंचांग लामा को रिहा कर दे. इनमें से कुछ लोग मंगलवार को चंडीगढ़ पहुंचे.
यहां लोगों ने बताया कि किस तरह चीन जबरदस्ती तिब्बत पर कब्जा किए हुए है और उनके धर्म गुरु को भी बंदी बना रखा है. साथ ही अपने देश की आजादी के लिए भारत के अलग-अलग शहरों में पैदल यात्रा निकाल रहे हैं.