ETV Bharat / state

सुभाष बराला का बयान, 'मोदी सरकार ने पहली कैबिनेट बैठक में निभाया किसान-जवान से किया वादा'

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना का दायरा और शहीदों के बच्चों की छात्रवृत्ति बढ़ाना किसान व जवान का सम्मान है.

author img

By

Published : May 31, 2019, 11:52 PM IST

सुभाष बराला, बीजेपी , प्रदेश अध्यक्ष (फाईल फटो)

चंडीगढ़: मोदी सरकार ने पहली कैबिनेट बैठक में कई फैसले लिए हैं. मोदी कैबिनेट की शुक्रवार शाम को हुई पहली बैठक में लिए गए पहले फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना का दायरा और शहीदों के बच्चों की छात्रवृत्ति बढ़ाना किसान व जवान का सम्मान है.

बराला ने कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री मोदी को प्रचंड बहुमत देकर जैसी उम्मीद व आशा उनसे लगाई थी कैबिनेट के पहले ही फैसले में उसकी झलक दिखाई दे गई है. अब तक 2 हेक्टेयर से कम जमीन पर खेती करने वाले किसानों को ही सालाना 6 हजार रुपए की सम्मान निधि तीन किश्तों में मिलती थी. अब सभी किसानों को इसका लाभ मिलेगा. 2 हेक्टयर जमीन की सीमा लागू नहीं होगी. बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में ये वादा किया था.

बराला ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने दोबारा प्रधानमंत्री का पदभार संभालते ही शहीदों के बच्चों की छात्रवृत्ति बढ़ाने का भी फैसला लिया. राष्ट्रीय रक्षा कोष के तहत प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना का फायदा अब आतंकी और नक्सली हमलों में शहीद होने वाले जवानों के बच्चों को भी मिलेगा. एक साल में शहीद जवानों के 500 बच्चों को स्कॉलरशिप का कोटा रहेगा. छात्रवृत्ति योजना के तहत अब छात्रों को 2000 की जगह 2500 रु. प्रतिमाह और छात्राओं को 2250 की जगह 3000 रु. प्रतिमाह दिए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हरियाणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस फैसले का स्वागत करती है. मोदी जी के इस फैसले ने आज बता दिया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर कदम पर देश के किसान और जवान के साथ खड़ी है.

चंडीगढ़: मोदी सरकार ने पहली कैबिनेट बैठक में कई फैसले लिए हैं. मोदी कैबिनेट की शुक्रवार शाम को हुई पहली बैठक में लिए गए पहले फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना का दायरा और शहीदों के बच्चों की छात्रवृत्ति बढ़ाना किसान व जवान का सम्मान है.

बराला ने कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री मोदी को प्रचंड बहुमत देकर जैसी उम्मीद व आशा उनसे लगाई थी कैबिनेट के पहले ही फैसले में उसकी झलक दिखाई दे गई है. अब तक 2 हेक्टेयर से कम जमीन पर खेती करने वाले किसानों को ही सालाना 6 हजार रुपए की सम्मान निधि तीन किश्तों में मिलती थी. अब सभी किसानों को इसका लाभ मिलेगा. 2 हेक्टयर जमीन की सीमा लागू नहीं होगी. बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में ये वादा किया था.

बराला ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने दोबारा प्रधानमंत्री का पदभार संभालते ही शहीदों के बच्चों की छात्रवृत्ति बढ़ाने का भी फैसला लिया. राष्ट्रीय रक्षा कोष के तहत प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना का फायदा अब आतंकी और नक्सली हमलों में शहीद होने वाले जवानों के बच्चों को भी मिलेगा. एक साल में शहीद जवानों के 500 बच्चों को स्कॉलरशिप का कोटा रहेगा. छात्रवृत्ति योजना के तहत अब छात्रों को 2000 की जगह 2500 रु. प्रतिमाह और छात्राओं को 2250 की जगह 3000 रु. प्रतिमाह दिए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हरियाणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस फैसले का स्वागत करती है. मोदी जी के इस फैसले ने आज बता दिया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर कदम पर देश के किसान और जवान के साथ खड़ी है.

मोदी सरकार का पहला फैसला किसान और जवान का सम्मान-सुभाष बराला
 पहला दिन संकल्प पत्र का पूरा हुआ एक वादा,यही है मोदी सरकार का इरादा
किसान और जवान के हित में लिया ऐतिहासिक फैसला

 मोदी सरकार ने कार्यभार संभालते ही देश के किसान और जवान के हित में ऐतिहासिक फैसला लिया है। मोदी कैबिनेट की शुक्रवार शाम को हुई पहली बैठक में लिए गए पहले फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना का दायरा और शहीदों के बच्चों की छात्रवृत्ति बढ़ाना किसान व जवान का सम्मान है। बराला ने कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री मोदी को प्रचंड बहुमत देकर जैसी उम्मीद व आशा उनसे लगाई थी कैबिनेट के पहले ही फैसले में उसकी झलक दिखाई दे गई है। अब तक 2 हेक्टेयर से कम जमीन पर खेती करने वाले किसानों को ही सालाना 6 हजार रुपए की सम्मान निधि तीन किश्तों में मिलती थी। अब सभी किसानों को इसका लाभ मिलेगा। 2 हेक्टयर जमीन की सीमा लागू नहीं होगी। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में यह वादा किया था।

बराला ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  दोबारा प्रधान मंत्री का पदभार संभालते ही शहीदों के बच्चों की छात्रवृत्ति बढ़ाने का भी फैसला लिया। राष्ट्रीय रक्षा कोष के तहत प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना का फायदा अब आतंकी और नक्सली हमलों में शहीद होने वाले जवानों के बच्चों को भी मिलेगा। एक साल में शहीद जवानों के 500 बच्चों को स्कॉलरशिप का कोटा रहेगा। छात्रवृत्ति योजना के तहत अब छात्रों को 2000 की जगह 2500 रु. प्रतिमाह और छात्राओं को 2250 की जगह 3000 रु. प्रतिमाह दिए जाएंगे। जनता की आशा और उम्मीदों के मुताबकि आगे भी मोदी सरकार जनहित के फैसले लेती रहेगी। भारतीय जनता पार्टी हरियाणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस फैसले का स्वागत करती है। मोदी जी के इस फैसले ने आज बता दिया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर कदम पर देश के किसान और जवान के साथ खड़ी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.