चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में राजनैतिक सरगर्मी तेज हो गई है. ईटावी भारत से खास बातचीत में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने दावा किया है कि बीजेपी लोकसभा उम्मीदवारों की सूची अप्रैल के पहले सप्ताह के आसपास जारी हो जाएगी.
कुलदीप बिश्नोई के बीजेपी ज्वाइन करने की चर्चाओं पर सुभाष बराला ने स्पष्ट किया कि कुलदीप बिश्नोई के साथ किसी भी तरह की चर्चा नहीं चल रही है. हालांकि बराला यह भी कहते नजर आए कि बीजेपी आलाकमान के साथ अगर कुलदीप बिश्नोई की कोई चर्चा चल रही है तो इसके बारे में जानकारी नहीं है.
बराला ने राहुल गांधी के हरियाणा दौरे पर चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल गांधी हौसला अफजाई के लिए पहुंच रहे हैं मगर हौसला अफजाई होने वाली नहीं है. बराला ने कहा कि पिछले चुनाव मेंजहां-जहां राहुल गांधी गए हैं, वहां-वहां कांग्रेस का बंटाधार हुआ है और यह रिकॉर्ड आगे भी टूटने वाला नहीं नजर आ रहा.
सुभाष बराला ने कांगेस की एकजुटता को लेकर चुटकी लेते हुए कहा कि पहले भी इस तरह की एकजुटता दिखाने का प्रयास कांग्रेस की तरफ से किया गया लेकिन तब भी कांग्रेस के नेताओं के बीच लाठियां चली थी.