चंडीगढ़: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का एक पुराना वीडियो इन दिनो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ये वीडियो कहां का है ये तो पता नहीं चल पाया है. लेकिन इस वीडियो में वो लोगों पर रो-रोकर अपनी भड़ास निकाल रही हैं.
नाचना-गाना कहां से गलत है
सपना ने लोगों से कहा कि 'मुझे स्टेज पर खड़ा करके लोग गालियां सुना रहे हैं. मेरी क्या गलती है. अगर अगर मैं नाचती गाती हूं तो ये गलत कहां से है मैं किसी के आगे हाथ तो नहीं फैलाती.
'मैं छोड़ दूंगी नाच-गाना'
इस दौरान सपना ने कहा कि, 'मैं नाच-गाना छोड़ दूंगी अगर यहां कोई आदमी ये कह दे कि वो मेरे घर अपनी कमाई दे जाएगा.
![sapna viral video](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2858304_sapna.jpg)
बच्ची को सपना की सलाह
इतना ही नहीं स्टेज पर सपना चौधरी के साथ एक बच्ची भी नजर आ रही है जिससे वो ये कह रही हैं कि 'बेटा तू कभी नाचना मत वरना ये तुझे भी गाली देंगे.