ETV Bharat / state

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मिला पायलट आशीष का परिवार, हर संभव मदद का मिला भरोसा - हर संभव मदद का मिला भरोसा

एएन-32 विमान गायब होने के बाद पायलट आशीष के परिवार वालों ने रक्षामंत्री से मुलाकात की

फाइल फोटो
author img

By

Published : Jun 6, 2019, 9:15 PM IST

चंडीगढ़: भारतीय वायुसेना के लापता एएन-32 विमान के पायलट आशीष तंवर के परिवार ने गुरुवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. इस दौरान परिवार के लोगों आशीष को खोजने की गुहार लगाई. वहीं राजनाथ सिंह ने परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

  • Delhi: Family members of Ashish Tanwar, pilot of IAF AN 32 aircraft that went missing on June 4 met Defence Minister Rajnath Singh, earlier today. (File pic) pic.twitter.com/LGxBg8GJHl

    — ANI (@ANI) June 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

4 जून से लापता है विमान
बता दें कि 4 जून से एएन-32 विमान लापता है. अभी तक विमान का कुछ पता नहीं चल पाया है. जोरहाट एयरबेस से उड़ान भरे इस विमान में 13 लोग सवार थे. जिसे खोजने के लिए सर्ज ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है. गुरुवार को सेना ने सर्च ऑपरेशन के लिए UAV विमान को भी लगा दिया है. वायुसेना के Mi-17 और अन्य विमान पहले से ही सर्च अभियान में लगे हुए हैं. इस विमान में हरियाणा के दो लाल भी हैं.

पत्नी के सामने गायब हुए आशीष तंवर
एएन-32 विमान जब लापता हुआ तब आशीष तंवर की पत्नी वहां ड्यूटी कर रही थी. बता दें कि आशीष की पत्नी जोरहाट एयरबेस पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल रडार ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं. संध्या ने ही घरवालों को बताया था की आशीष का विमान लापता हो गया है.

चंडीगढ़: भारतीय वायुसेना के लापता एएन-32 विमान के पायलट आशीष तंवर के परिवार ने गुरुवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. इस दौरान परिवार के लोगों आशीष को खोजने की गुहार लगाई. वहीं राजनाथ सिंह ने परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

  • Delhi: Family members of Ashish Tanwar, pilot of IAF AN 32 aircraft that went missing on June 4 met Defence Minister Rajnath Singh, earlier today. (File pic) pic.twitter.com/LGxBg8GJHl

    — ANI (@ANI) June 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

4 जून से लापता है विमान
बता दें कि 4 जून से एएन-32 विमान लापता है. अभी तक विमान का कुछ पता नहीं चल पाया है. जोरहाट एयरबेस से उड़ान भरे इस विमान में 13 लोग सवार थे. जिसे खोजने के लिए सर्ज ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है. गुरुवार को सेना ने सर्च ऑपरेशन के लिए UAV विमान को भी लगा दिया है. वायुसेना के Mi-17 और अन्य विमान पहले से ही सर्च अभियान में लगे हुए हैं. इस विमान में हरियाणा के दो लाल भी हैं.

पत्नी के सामने गायब हुए आशीष तंवर
एएन-32 विमान जब लापता हुआ तब आशीष तंवर की पत्नी वहां ड्यूटी कर रही थी. बता दें कि आशीष की पत्नी जोरहाट एयरबेस पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल रडार ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं. संध्या ने ही घरवालों को बताया था की आशीष का विमान लापता हो गया है.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.