ETV Bharat / state

बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 19 IAS और सात जिलों के डीसी बदले गए - मनोहर सरकार ने लिया फैसला

हरियाणा सरकार ने विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. जिसके बाद मनोहर लाल सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है.

अफसरशाही में बड़ा फेरबदल,
author img

By

Published : Jun 10, 2019, 11:59 PM IST

Updated : Jun 11, 2019, 12:31 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. हरियाणा सरकार द्वारा 19 IAS और एक HCS अधिकारी का तबादला किया गया है.

  • IAS अनुराग अग्रवाल को मंडलायुक्त हिसार का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है.
  • अशोक सांगवान गुरुग्राम के मंडलायुक्त होंगे.
  • विनय सिंह को हिसार मंडलायुक्त के पद से हटाकर नगर निगम गुरुग्राम का आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई.
    Major administrative shuffling in Haryana
    बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 19 IAS और सात जिलों के डीसी बदले गए
  • अतुल कुमार डीसी फरीदाबाद लगाए गए हैं वह नियुक्ति के इंतजार में थे.
  • अंशज सिंह अब भिवानी के बजाए सोनीपत के डीसी होंगे.
  • यश गर्ग को डीसी रोहतक के पद से हटाकर निदेशक उद्योग व वाणिज्य एवं नागरिक उड्डयन का सलाहकार बनाया गया है.
    Major administrative shuffling in Haryana
    बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 19 IAS और सात जिलों के डीसी बदले गए
  • अशोक कुमार शर्मा डीसी रेवाड़ी से हटाकर स्टेट परियोजना निदेशक स्कूल शिक्षा परिषद में नियुक्त किया गया है.
  • मनी राम शर्मा को डीसी पलवल के पद से हटाकर रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसायटी हरियाणा के पद पर नियुक्त किया गया है.
  • सुजान सिंह को डीसी भिवानी के पद पर नियुक्ति दी गई है.
  • अशोक गर्ग को डीसी फरीदाबाद से बदलकर डीसी सिरसा में नियुक्त किया गया है.
  • रामस्वरूप वर्मा को नगर निगम आयुक्त रोहतक की जगह डीसी रोहतक की जिम्मेदारी गई है.
  • महेश्वर शर्मा को निदेशक मौलिक शिक्षा.
    Major administrative shuffling in Haryana
    बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 19 IAS और सात जिलों के डीसी बदले गए
  • गरिमा मित्तल को डीसी महेंद्रगढ़ की जगह परियोजना निदेशक एससी विकास निगम में लगाया गया है.
  • प्रभजोत सिंह सिरसा डीसी की जगह अब निदेशक आईटीआई व रोजगार होंगे.
  • यशपाल को डीसी पलवल, यशेंद्र सिंह को डीसी रेवाड़ी के साथ अतिरिक्त सचिव सीएम सचिवालय की जिम्मेदारी दी गई है.
  • शालीन को डीसी सोनीपत से हटाकर निगम आयुक्त रोहतक की जिम्मेदारी दी गई है.
  • वीरेंद्र कुमार दहिया को परिवहन आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है.
  • जगदीश शर्मा को डीसी महेंद्रगढ़ की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
  • एचसीएस जयकिशन अभीर को निगम आयुक्त हिसार का कार्यभार मिला है.

चंडीगढ़: हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. हरियाणा सरकार द्वारा 19 IAS और एक HCS अधिकारी का तबादला किया गया है.

  • IAS अनुराग अग्रवाल को मंडलायुक्त हिसार का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है.
  • अशोक सांगवान गुरुग्राम के मंडलायुक्त होंगे.
  • विनय सिंह को हिसार मंडलायुक्त के पद से हटाकर नगर निगम गुरुग्राम का आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई.
    Major administrative shuffling in Haryana
    बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 19 IAS और सात जिलों के डीसी बदले गए
  • अतुल कुमार डीसी फरीदाबाद लगाए गए हैं वह नियुक्ति के इंतजार में थे.
  • अंशज सिंह अब भिवानी के बजाए सोनीपत के डीसी होंगे.
  • यश गर्ग को डीसी रोहतक के पद से हटाकर निदेशक उद्योग व वाणिज्य एवं नागरिक उड्डयन का सलाहकार बनाया गया है.
    Major administrative shuffling in Haryana
    बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 19 IAS और सात जिलों के डीसी बदले गए
  • अशोक कुमार शर्मा डीसी रेवाड़ी से हटाकर स्टेट परियोजना निदेशक स्कूल शिक्षा परिषद में नियुक्त किया गया है.
  • मनी राम शर्मा को डीसी पलवल के पद से हटाकर रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसायटी हरियाणा के पद पर नियुक्त किया गया है.
  • सुजान सिंह को डीसी भिवानी के पद पर नियुक्ति दी गई है.
  • अशोक गर्ग को डीसी फरीदाबाद से बदलकर डीसी सिरसा में नियुक्त किया गया है.
  • रामस्वरूप वर्मा को नगर निगम आयुक्त रोहतक की जगह डीसी रोहतक की जिम्मेदारी गई है.
  • महेश्वर शर्मा को निदेशक मौलिक शिक्षा.
    Major administrative shuffling in Haryana
    बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 19 IAS और सात जिलों के डीसी बदले गए
  • गरिमा मित्तल को डीसी महेंद्रगढ़ की जगह परियोजना निदेशक एससी विकास निगम में लगाया गया है.
  • प्रभजोत सिंह सिरसा डीसी की जगह अब निदेशक आईटीआई व रोजगार होंगे.
  • यशपाल को डीसी पलवल, यशेंद्र सिंह को डीसी रेवाड़ी के साथ अतिरिक्त सचिव सीएम सचिवालय की जिम्मेदारी दी गई है.
  • शालीन को डीसी सोनीपत से हटाकर निगम आयुक्त रोहतक की जिम्मेदारी दी गई है.
  • वीरेंद्र कुमार दहिया को परिवहन आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है.
  • जगदीश शर्मा को डीसी महेंद्रगढ़ की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
  • एचसीएस जयकिशन अभीर को निगम आयुक्त हिसार का कार्यभार मिला है.
Intro:हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है हरियाणा सरकार ने 19 आईएएस और एक एचसीएस अधिकारी का तबादला किया है । जिन आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं उनमें 7 जिलों के डीसी भी हैं । आईएएस अनुराग अग्रवाल जोकि मैनेजिंग डायरेक्टर हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड और सेक्सी टू गवर्नमेंट हरियाणा पावर एंड न्यू रिनेएबल एनर्जी डिपार्टमेंट के साथ साथ उन्हें कमिश्नर हिसार डिविजन का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है । माई आईएस अशोक सांगवान डायरेक्टर जनरल इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स , हरियाणा सेक्टरी टू गवर्नमेंट हरियाणा इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स डिपार्टमेंट , एडवाइजर सिविल एविएशन हरियाणा एंड सेक्रेट्री टू हरियाणा सिविल एविएशन डिपार्टमेंट को कमिश्नर गुरुग्राम डिविजन नियुक्त किया गया है । वहीं सेक्टरी टू गवर्नमेंट हरियाणा फॉरेस्ट डिपार्टमेंट एंड कमिश्नर हिसार डिविजन आईएस विनय सिंह को अब सेक्टरी टू गवर्नमेंट हरियाणा फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के साथ कमिश्नर म्युनिसिपल कारपोरेशन गुरुग्राम लगाया गया है । नियुक्ति का इंतजार कर रहे आईएस अतुल कुमार को डिप्टी कमिश्नर फरीदाबाद नियुक्त किया गया है । वही आईएएस अंशज सिंह डिप्टी कमिश्नर भिवानी को डिप्टी कमिश्नर सोनीपत लगाया गया है । डिप्टी कमिश्नर रोहतक यश गर्ग को डायरेक्टर इंडस्ट्री एंड कॉमर्स हरियाणा , स्पेशल सेक्रेट्री टो गवर्नमेंट हरियाणा इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स डिपार्टमेंट , एडवाइजर सिविल एविएशन हरियाणा एंड स्पेशल सेक्रेट्री टू हरियाणा सिविल एविएशन डिपार्टमेंट नियुक्त किया गया है । वहीं डिप्टी कमिश्नर रेवाड़ी आईएएस अशोक कुमार शर्मा को स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद नियुक्त किया गया है । डिप्टी कमिश्नर पलवल आईएएस मनीराम शर्मा को रजिस्टार कोऑपरेटिव सोसायटी हरियाणा नियुक्त किया गया है । आईएएस सुजान सिंह कमिश्नर म्युनिसिपल कारपोरेशन सोनीपत को डिप्टी कमिश्नर भिवानी नियुक्त किया गया है । आईएएस अशोक कुमार गर्ग डिप्टी कमिश्नर फरीदाबाद को डिप्टी कमिश्नर सिरसा नियुक्त किया गया है । वहीं आईएएस रामस्वरूप वर्मा कमिश्नर म्युनिसिपल कारपोरेशन रोहतक को डिप्टी कमिश्नर रोहतक लगाया गया है ।


Body:आईएएस महेश्वर शर्मा स्पेशल सेक्रेट्री टू रिवेन्यू एंड डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट और डायरेक्टर आर्ट एंड कल्चर अफेयर्स हरियाणा , स्पेशल सेक्रेट्री टू गवर्नमेंट हरियाणा आर्ट्स एंड कल्चर ऑफ डिपार्टमेंट और डिप्टी सीईओ हरियाणा को कंडक्ट ऑफ लोक सभा इलेक्शन को डायरेक्टर एलिमेंट्री एजुकेशन हरियाणा और स्पेशल सेक्रेट्री टू गवर्नमेंट हरियाणा स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट नियुक्त किया गया है । वही महेंद्रगढ़ की डिप्टी कमिश्नर आईएएस गरिमा मित्तल को मैनेजिंग डायरेक्टर हरियाणा शेड्यूल कास्ट डिपार्टमेंट कॉरपोरेशन , मैनेजिंग डायरेक्टर हरियाणा बैकवर्ड क्लासेस एंड इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन कल्याण निगम लिमिटेड नियुक्त किया गया है । डिप्टी कमिश्नर सिरसा आईएएस प्रभजोत सिंह को डायरेक्टर इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग एंड एंप्लॉयमेंट हरियाणा एंड स्पेशल सेक्रेट्री टू हरियाणा स्किल डेवलपमेंट एंड इंडस्ट्रियल ट्रेंनिंग एंड एंप्लॉयमेंट डिपार्टमेंट नियुक्त किया गया है । कमिश्नर म्युनिसिपल कारपोरेशन गुरुग्राम आईएएस यशपाल को डिप्टी कमिश्नर पलवल नियुक्त किया गया है । यशेन्द्रा सिंह आईएएस स्पेशल सेक्रेट्री टू गवर्नमेंट हरियाणा चीफ मिनिस्टर सेक्टरीएट एंड रजिस्टार कोऑपरेटिव सोसायटी हरियाणा को एडिशनल सेक्टरी टू गवर्नमेंट हरियाणा चीफ मिनिस्टर सेक्रेटरिएट और डिप्टी कमिश्नर रेवाड़ी नियुक्त किया है । शालीन आईएएस डिप्टी कमिश्नर सोनीपत को कमिश्नर म्युनिसिपल कारपोरेशन रोहतक नियुक्त किया है । वीरेंद्र कुमार दहिया एडिशनल डायरेक्टर से ट्रांसपोर्ट हरियाणा को ट्रांसपोर्ट कमिश्नर हरियाणा एंड एडीशनल सेक्रेट्री टू गवर्नमेंट हरियाणा ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट नियुक्त किया गया है । आईएएस जगदीश शर्मा सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल) कम एडिशनल कलेक्टर नारनोल को डिप्टी कमिश्नर महिंदरगढ़ नियुक्त किया गया है ।


Conclusion:हरियाणा सरकार ने 19 आईएएस अधिकारियों के साथ-साथ एक एचसीएस अधिकारी जयकृष्ण आभीर जोकि स्पेशल सेक्रेट्री टू गवर्नमेंट हरियाणा , आर्काइव्ज डिपार्टमेंट और डायरेक्टर आर्काइव्ज हरियाणा को कमिश्नर म्युनिसिपल कारपोरेशन हिसार नियुक्त किया गया है ।
Last Updated : Jun 11, 2019, 12:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.