चंडीगढ़: हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. हरियाणा सरकार द्वारा 19 IAS और एक HCS अधिकारी का तबादला किया गया है.
- IAS अनुराग अग्रवाल को मंडलायुक्त हिसार का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है.
- अशोक सांगवान गुरुग्राम के मंडलायुक्त होंगे.
- विनय सिंह को हिसार मंडलायुक्त के पद से हटाकर नगर निगम गुरुग्राम का आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई.बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 19 IAS और सात जिलों के डीसी बदले गए
- अतुल कुमार डीसी फरीदाबाद लगाए गए हैं वह नियुक्ति के इंतजार में थे.
- अंशज सिंह अब भिवानी के बजाए सोनीपत के डीसी होंगे.
- यश गर्ग को डीसी रोहतक के पद से हटाकर निदेशक उद्योग व वाणिज्य एवं नागरिक उड्डयन का सलाहकार बनाया गया है.बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 19 IAS और सात जिलों के डीसी बदले गए
- अशोक कुमार शर्मा डीसी रेवाड़ी से हटाकर स्टेट परियोजना निदेशक स्कूल शिक्षा परिषद में नियुक्त किया गया है.
- मनी राम शर्मा को डीसी पलवल के पद से हटाकर रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसायटी हरियाणा के पद पर नियुक्त किया गया है.
- सुजान सिंह को डीसी भिवानी के पद पर नियुक्ति दी गई है.
- अशोक गर्ग को डीसी फरीदाबाद से बदलकर डीसी सिरसा में नियुक्त किया गया है.
- रामस्वरूप वर्मा को नगर निगम आयुक्त रोहतक की जगह डीसी रोहतक की जिम्मेदारी गई है.
- महेश्वर शर्मा को निदेशक मौलिक शिक्षा.बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 19 IAS और सात जिलों के डीसी बदले गए
- गरिमा मित्तल को डीसी महेंद्रगढ़ की जगह परियोजना निदेशक एससी विकास निगम में लगाया गया है.
- प्रभजोत सिंह सिरसा डीसी की जगह अब निदेशक आईटीआई व रोजगार होंगे.
- यशपाल को डीसी पलवल, यशेंद्र सिंह को डीसी रेवाड़ी के साथ अतिरिक्त सचिव सीएम सचिवालय की जिम्मेदारी दी गई है.
- शालीन को डीसी सोनीपत से हटाकर निगम आयुक्त रोहतक की जिम्मेदारी दी गई है.
- वीरेंद्र कुमार दहिया को परिवहन आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है.
- जगदीश शर्मा को डीसी महेंद्रगढ़ की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
- एचसीएस जयकिशन अभीर को निगम आयुक्त हिसार का कार्यभार मिला है.