चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश में सभी कांग्रेसियों ने इस परिवर्तन यात्रा के जरिए एक मंच पर आने की कोशिश की. इस बस की सबसे पहली सीट पर जहां प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद बैठे दिखें. वहीं दूसरी सीट पर धुर-विरोधी रहे भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर को एक साथ बिठाया गया था. इन नेताओं को इस तरीके से एक साथ बिठाया गया था. जिससे वह मजबूरी में ही सही, पर कुछ दिनों के लिए अपनी कड़वाहट को कर दें ताकि बस के बाहर खड़े प्रदेश के लोगों पर इसका बड़ा संदेश जाए.
कांग्रेस में दिखी दरार
दूसरी तरफ पहले से चल रही अटकलों के बीच कुलदीप बिश्नोई बस यात्रा में शामिल नहीं हुए. जब से हुड्डा को समन्वय समीति का चेयरपर्सन बयाना गया तब से कुलदीप बिश्नोई किसी बैठक में शामिल नहीं हुए हैं. उनके मीडिया प्रभारी की माने तो वो दिल्ली में हैं. लेकिन इसी बीच एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा. जिसमें कुलदीप मंगलवार को आईपीएल मैच के दौरान परिवार के साथ दिख रहे हैं.
रणदीप भी परिवर्तन यात्रा में शामिल नहीं
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला भी इस यात्रा में नहीं पहुंच रहे हैं. उनका कहना है कि उनकी कमर में दर्द है जिससे वो यात्रा नहीं कर सकते और इस बात की जानकारी आलाकमान को भी है.